IFFI2023: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 54 वां संस्करण शुरू हो गया है। इसमें देश के अलग-अलग कोनों से निकलने वाली क्षेत्रीय फिल्मों को आम जान तक पहुंचने में सहायता मिलती है। यह फिल्म प्रेमी, अभिनेता और दर्शकों से किसी उत्सव से कम नहीं होता। आज आईएफएफआई ने भारत की विभिन्न भाषाओं की फिल्मों के अलग-अलग खंडो की स्क्रीनिंग के लिए दिन तय कर दिये गये है। कल से ही भारतीय पैनोरमा खंड में पूर्वी भारत से जुड़ी फिल्मों को दिखाया जाने लगा है। इस बाबत बंगाली, उड़ीया, असमिया, मणिपुरी फिल्मों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस बार का 54वें भारतीय अंतर्रष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में “इन-कन्वर्सेशन” सत्र का भी आयोजन किया गया। सत्र में भारतीय फिल्म उद्योग के कई जाने माने अभिनेताओं ने भाग लिया। अभिनेताओं ने फिल्म उद्योग में अपने-अपने सफर के बारे में बताया। इन-कन्वर्सेशन सत्र में भाग ले रहे भारतीय फिल्म उद्योग में तीस साल का सफर गुजार चुके जाने-माने लोकप्रिय अभिनेता केके मेनन ने कहा कि-“ भारतीय फिल्म उद्योग में तीस साल काम करने के बाद भी, अभी तक मेरे अंदर अच्छी पटकथा की फिल्मों को करने का उत्साह कम नहीं हुआ है।‘’
आपको बता दें कि 54वें आईएफएफआई 2023 का आयोजन इस बार गोवा में किया गया है। यह आयोजन 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक आठ दिनों तक चलेगा। फेस्टिवल में दुनियाभर के फिल्म निर्माता शामिल होंगे। इवेंट की ओपनिंग सेरमनी में हिन्दी फिल्म उद्योग के कई सितारों ने शिरकत की थी। इसमें नामचीन अभिनेताओं से लेकर फिल्म निर्माताओं और गायकों तक की मेहमानों की एक लंबी सूची है। आयोजन में सनी देओल, माधुरी दिक्षित, विजय सेतुपति, शाहिद कपूर, संजय मिश्रा जैसे कलाकारों ने शिरकत की।
आने वाले दिनों में आईएफएफआई 2023 में सलमान खान, ए आर रहमान, अनुपम खेर, विक्की कौशल, विधा बालन, पंकज त्रिपाठी जैसे अभिनेता भी शामिल होगें। आपको बता दें कि देश में आर्ट और कल्चर को बढ़ावा देने के लिए हर साल नवंबर के महीने में भारतीय अंतर्रष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान देश भर से अलग-अलग जोनर की विभिन्न भाषाओं की फिल्में दिखाई जाती हैं और कई अभिनेताओं आदि को सम्मानित भी किया जाता है। अलग-अलग हस्तियों को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान भी दिया जाता रहा है।
और पढ़ें-
घृतकुमारी, सौंदर्य से लेकर कई और चीजों में है उपयोगी
फुलकारी…पंजाब की गलियों से विदेशों तक
रावण के रथ को घोड़े नहीं, गधे खिंचते थे। रावण से जुड़ी रोचक बातें