SEPARATE BED ROLL KIT IN RAC:ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। ट्रेन में आरएसी यानी कि रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन की टिकट पर यात्रा करना हुआ आसान। जब आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो आप इस उम्मीद से वेटिंग टिकट ले लेते हो कि कम से कम आएसी मिल तो जाएगा। लेकिन आप के आरएसी पर यात्री होते हैं दो और बेड रोल होता है एक। तो अपने अपने हक को लेकर झगड़ना तो बनता है। लेकिन रेलवे लेकर आया है, अब आपके इस समस्या का समाधान।
रेलवे अब आरएसी टिकट पर यात्रा कर रहे दोनों यात्रियों के लिए अलग-अलग बेड रोल देने का प्रावधान कर रहा है ताकि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। बीते दिनों में रेलवे ने यात्री सुविधाओं को लेकर कई जानकारियां जुटाई है और उनके दूर करने के लिए कदम भी उठाए हैं। इन्हीं सुविधाओं में से एक है आरएसी पर यात्रा कर रहे दोनों यात्रियों के लिए अलग-अलग बेड रोल। इससे होगा इतना कि अब यात्रियों को इसे लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।
रेलवे बोर्ड द्वारा पिछले दिनों आईआरसीटीसी के भेजे गए पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि आगे से आरएसी पैसेंजर्स को भी अलग अलग बेड रोल दिया जाए। आपको बता दें कि यात्रियों को दिए जाने वाले बेड रोल में पैसेंजर्स के लिए एक कंबल, दो बेडशीट और एक तौलिया के साथ साथ एक तकिया भी दिया जाता है। जो कि अपने में एक बेड रोल किट कहलाता है। रेलवे के इस कदम का उद्देश्य आएसी यात्रियों के साथ कन्फर्म यात्रियों के जैसा व्यवहार करने की योजना है ताकि एक समान आरामदायक यात्रा को सुनिश्चित करने का प्रयास सफल हो।
और पढ़ें-
डायनासोर के अंडे को कुलदेवता मान कर रहे थे पूजा…मामला खुला तो सब हो गए हैरान
पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ “संस्कार भारती” का “दिल्ली कला उत्सव समारोह”
कभी हाथी और ईरानी घोड़े बिकते थे, एशिया के इस सबसे बड़े पशु मेले में