RAMLALA UPDATE:राम भक्तों का बरसों पुराना इंतजार खत्म हुआ। रामजन्मभूमि में रामलला पधार चुके हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्य यजमान की भूमिका में मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की विधि को पूरा किया। आगे यह श्रीराम का विग्रह कहा जाएगा। आपको बता दें कि जब किसी भी भगवान की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाती है तो यह पूरे पंच प्राण के साथ विग्रह कहलाने लगती है। पूरे शास्त्रीय विधि-विधानों के साथ श्री राम ने अपनी अयोध्या नगरी में आगमन किया है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा, देश के जाने माने इंडस्ट्रीयलिस्ट मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ, कंगना रानौत, समेत कई हस्तियों ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी अयोध्या पहुंचकर सभी संतों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया था और साथ ही सारी तैयारियों जायजा भी लिया था।
समूचे अयोध्या धाम को फूल मालाओं से सजाया गया। सुरक्षा के लिए 10 हजार के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एटीएस के जवानों ने भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई। आयोजन को बिना किसी बाधा के साथ पूरा कर लिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ ड्रोन का भी सहारा लिया गया। पूरी अयोध्या को सुरक्षित बनाने के लिए आसमान में भारतीय वायुसेना के विमान भी उड़ते देखे गए।