आज हम ‘नेशनल पेंशन सिस्टम’ यानी एनपीएस के खाताधारकों से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी ले कर आए हैं| एनपीएस लेन देन के फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। अप्रैल से पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के मुताबिक एनपीएस अकाउंट के लिए आधार वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य हो जाएगा। यह निर्णय पीएफआरडीए ( PFRDA ) ने अभिदाताओं और हितधारकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया है।
वर्तमान में एनपीएस लेनदेन के लिए केंद्रीय अभिलेखापाल अभिकरण ‘सीआरए’ की वेबसाइट का उपयोग करने के लिए पासवर्ड लॉग-इन का उपयोग करते थे। परंतु प्राप्त सूचना के अनुसार अब सीआरए प्रणाली का उपयोग करने में सुरक्षा उपायों को उन्नत करने और अभिदाताओं व हितधारकों के हितों का संरक्षण करने के लिए सीआरए प्रणाली में लॉगिन के लिए आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से एक अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।
पीएफआरडीए अपने सर्कुलर में लिखा है कि आधार आधारित लॉग-इन प्रमाणीकरण के एकीकरण की प्रक्रिया समग्र प्रमाणीकरण और लॉग-इन संरचना को सशक्त करने का एक सक्रिय कदम है। बताया जा रहा है कि यह पहल सरकारी कार्यालयों और स्वायत्त निकायों द्वारा की जाने वाली सभी एनपीएस गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण निर्मित करने के अनुसार डिजाइन की गई है। नई लॉग-इन प्रक्रिया एक अप्रैल 2024 से लागू होगी जहाँ सीआरए द्वारा सरकारी नोडल कार्यालयों को प्रक्रिया प्रवाह ‘प्रोसेस फ्लो’ के साथ साथ एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया ‘एसओपी’ प्रदान भी की जाएगी।
सरकारी क्षेत्र के अंतर्गत सभी कार्यालयों और स्वायत्त निकायों को सलाह दी जाती है कि वे इस बात पर अधिक ध्यान दें। पीएफआरडीए द्वारा अपने सर्कुलर में यह भी बताते है कि एनपीएस से संबंधित सभी गतिविधियों के निष्पादन के लिए सीआरए प्रणाली में आधार आधारित लॉग-इन और प्रमाणीकरण की अतिरिक्त सुविधा को कार्यान्वित करने के लिए आवश्यक ढांचा स्थापित करें। फिर आधार बेस्ड लॉग-इन वैरिफिकेशन को एनपीएस अभिदाता, अपने यूजर आईडी से जोड़ेंगे जिसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद ही एनपीएस खाते को लॉगिन किया जा सकेगा।
और पढ़ें-
छठी मैया का क्या है भगवान ब्रह्मा से संबंध ? जानिए छठ से जुड़ी सारी बातें..
सिर्फ संस्कृत ही नहीं और भी भाषाओं में है रामायण..
अचार का विचार आख़िर आया कहां से..जानिए हम से