टाटा की अगुवाई की एयर इंडिया एयरलाइन ने आसमान की रानी कहे जाने वाले 747 बोइंग विमान को रिटायर कर दिया है।आपको बता दे कि विमान ने सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी,जिसकी जानकारी एयर इंडिया ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’पर पोस्ट कर लोगो से साझा की और कहा की “आज हम मुंबई से प्रस्थान करने वाली अपनी आखिरी “आसमान की रानी” बी747 को अलविदा कहते हैं|शानदार उड़ानों के युग के लिए धन्यवाद। हम आपकी प्रतिष्ठित उपस्थिति को याद करेंगे। इसी के साथ एयर इंडिया ने मुंबई हवाई अड्डे से विमान के प्रस्थान की तस्वीरें भी लोगो के साथ साझा की,जिसे लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए उपयोग में लिया जाता था।हाल ही में एयर इंडिया के स्वामित्व में बदलाव एयरलाइन में कई बड़े बदलाव लाया है।
‘आसमान की रानी’की आखिरी उड़ान।
उड़ान भरने के बाद बोइंग 747 विमान पहले बाई ओर झुका और फिर दाई ओर फिर आसमान में उड़ गया। दरअसल जंबो जेट ने ‘विंग वेव’ किया था। जो की एक कुशल पैंतरेबाजी है जिसे पायलेट की आखरी उड़ान या विमान के रिटायर होने को चिह्नित करने के लिए किया जाता है। एयर इंडिया अपने 4 आखिरी बचे बोइंग 747 विमानों को अलविदा कह रही है।इस विमान में कभी राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सफर किया करे थे।आसमान की रानी की विदाई से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की भारत में प्रतिष्ठित जंबो जेट के एक युग का अंत है।एयरलाइन ने अपने सभी चार बोइंग 747-400 विमानों को एयरसेल को बेच दिया है।जो की एक अमेरिकी आफ्टरमार्केट एयरक्राफ्ट कंपनी है।