Home Home-Banner नई अमृत भारत, कम किराया और सुविधाएं A क्लास

नई अमृत भारत, कम किराया और सुविधाएं A क्लास

3327

Amrit Bharat Train:इसमें कोई शक नहीं कि भीरतीय रेलवे नित नए आयामों को हासिल कर रहा है और मोदी सरकार भी रेल नेटवर्क में सुधार तथा नए तकनीक को शामिल करने पर जोर दे रही है। इसका सबसे बेहतर उदाहरण है वंदे भारत। सफेद और नीले रंग के इस तूफानी रफ्तार वाले ट्रेन और इसकी वर्ल्ड क्लास वाली सुविधाओं को , लोग काफी पसंद कर रहे है। हालांकि लोगों को इस ट्रेन में सफर करने के लिए आम ट्रेन से ज्यादा किराया देना पड़ता है। लेकिन इस परेशानी के हल के रूप में भारतीय रेलवे लेकर आ रहा है ऐसी ही सुविधाओं से लैस कम किराये वाली ट्रेन अमृत भारत को।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी कि शनिवार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर काम करेगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा आम आदमी और रोजी-रोटी की तलाश में बाहर रहने वाले प्रवासी मजदूरों को होगा।

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि अमृत भारत ट्रेन में एसी और नॉन एसी, दोनों तरह की बोगी होगी। उन्होंने दिल्ली में अमृत भारत ट्रेन का निरीक्षण कर कहा कि इससे सुखदायी यात्रा के साथ साथ समय की भी बचत होगी। उन्होंने अमृत भारत ट्रेन को आने वाले समय में पूरे भारत के सभी रूटों पर चलाने की भी बात की। इस ट्रेन में सुविधाएँ, वंदे भारत के जैसी ही हैं।

आपको बता दें कि अमृत भारत को शुरू में वंदे साधारण भी कहा जा रहा था। इसकी डिजाइन काफी हद तक वंदे भारत जैसी ही है। यह हाईस्पीड ट्रेन से मेल खाती दिखती है। इसमें सभी क्लास के लोग सफर कर सकेंगे यानी कि एसी, नॉन एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास। इस ट्रेन में कुल 22 बोगी रहने की खबर है। जिसमें 8 जनरल सेकंड क्लास के डब्बे रहेंगे। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस शुरूआती दौर में अयोध्या होते हुए दिल्ली से दरभंगा के बीच रफ्तार भरेगी। इसके साथ ही दूसरी अमृत भारत मालदा से बेंगलुरू के बीच का सफर तय करेगी।

और पढ़ें-

नीलगिरी, नीले पहाड़ों की सच्चाई के पीछे का रहस्य

बड़े बुजुर्गों से तो खूब सुना होगा नौलखा हार के बारे में, लेकिन क्या इसके पीछे की कहानी जानते हैं आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here