आज 10 मई के दिन अक्षय तृतीया का त्योहार है। इस दिन को काफी शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि इस दिन जो भी पुण्य कर्म करते हैं, उनका क्षय नहीं होता, इसी के चलते इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।आज के दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं,मान्यता है की आज के दिन सोना खरीदने से उनके घर कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 10:46 तक रहेंगे,उसके बाद मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। दोपहर के 12:16 बजे तक अतिगंड योग जिसके बाद सुकर्मा योग लग जाएगा।साथ हा रवी योग भी रहेगा। इसी प्रकार पूरा दिन काफी शुभ रहेगा। इस दिन आप जितना हो सके पूजा पाठ,दान आदि करें इससे आपका पुण्य हमेशा आपके साथ रहेगा।
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त।
अक्षय तृतीया पर अगर सोना खरीदनें के शुभ मुहूर्त की बात करें, तो आप सुबह 08:55 बजे से 10:36 बजे तक,दोपहर में 12:16 बजे से 04:56 बजे तक और शाम को 04:56 बजे से 9:32 तक चल रहें शुभ मुहूर्त में खरीद सकते है। वैसे तो पूरे दिन को काफी शुभ माना जाता है। इसलिए अगर आप शुभ मुहूर्त में खरीदारी न कर पाएं तो राहुकाल को छोड़ कर पूरे दिन में कभी भी खरीदारी कर सकते हैं।
सोने नहीं ला सकते तो खरीदें ये चीजें।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन इस समय आसमान छू रहे सोने के दाम के चलते हर कोई सोना खरीद सके, ये जरूरी नहीं,जो लोग सोना नहीं खरीद सकते उनके लिए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है की ऐसी तमाम चीजें हैं, जिन्हें स्वर्ण के समान महत्व दिया गया है और इन्हें घर में लाना भी काफी शुभ होता है। जैसे अगर आप सोने नहीं खरीद सकते तो चांदी का सिक्काखरीदकर ले आइए। क्योंकि इसे भी सोने के समान धन और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे ही आप जौ, कौड़ी, मटका भी खरीद सकते है।
और पढ़ें-
सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत दुनियाभर में तीसरे स्थान पर पहुंचा,दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनने में भारत की कोशिश ।
जेएनयू से निष्कासित छात्र कैसे बना हिन्दी-संघर्ष का राष्ट्रीय प्रतीक