हम देखते आ रहे है की कैसे Jio ने कम समय में भारतीय टेलीकम्युनिकेशन मार्केट में अपनी पहचान बना ली है। JIO अपनी कंपनी में नए-नए बदलाव भी करता रहता है। प्राप्त सूचना के अनुसार JIO अब UPI पेमेंट मार्किट में भी उतरने की सोच रहा है । आपने आमतौर पर दुकानों में Paytm Soundbox देखा होगा। यह वही साऊंड बॉक्स है जिससे आपके पेमेंट करने पर आवाज आती है कि आपकी पेमेंट हो चुकी है। जियो भी आने वाले समय में इसी तरह की साऊंडबॉक्स सेवा देने का प्लान कर रहा है।
कंपनी का बिज़नेस बढ़ाने का विचार
जहाँ एक तरफ Jio Pay App पहले से ही बाजार में उपलब्ध है वही अब JIO Soundbox की मदद से JIO कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने पर विचार कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Jio Soundbox का ट्रायल हाल ही में शुरू हो चुका है। इसे बहुत जल्द दुकानों पर भी देखा जा सकता है । खबरों के अनुसार अब मुकेश अंबानी पेटीएम, फोनपे और गूगल पे को टक्कर देने वाले है । रिपोर्ट्स में आगे बताया है कि JIO Soundbox के साथ शॉप ऑनर्स को शानदार ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
UPI मार्केट में बढ़ने वाली है प्रतिस्पर्धा
आपको बता दें कि जियो अपने इस प्लान से अन्य कंपनियों की चिंता बढ़ाने वाली है। मुकेश अम्बानी इस एप्प को उस समय सामने लाए जब पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगा दी गई।हालांकि इससे पेटीएम यूपीआई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। सूचनाओं के अनुसार इस दौरान जियो की तरफ से लिए जाने वाले इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है।
और पढ़ें-
भारत में कब से उड़ने लगी पतंगे..जानें इसके इतिहास को
करेंगे ऐसी गलती, तो मनी प्लांट लाभ की जगह देगा नुकसान
किसने दिया श्राप, विलुप्त हो गई सरस्वती नदी