Home Home-Banner दिल्ली-NCR के 10 स्कूलों में ई-मेल से भेजी बम की धमकी,स्कूलों को...

दिल्ली-NCR के 10 स्कूलों में ई-मेल से भेजी बम की धमकी,स्कूलों को कराया गया खाली।

6598

दिल्ली से एक चौकानें वाली खबर सामने आई है,दरअसल दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम रखा होने को लेकर एक धमकी भेजी गई है।ये धमकी ई-मेल द्वारा सुबह करीब 6 बजे स्कूलों में भेजी गई।जैसे ही स्कूलों में ये मेल पहुँचा। तो सबसे पहले पुलिस को इसकी सूचना दी गई साथ ही पेरेंट्स को भी जानकारी दी गई। जो भी  स्टूडेंट्स स्कूल आए थे, उन्हें वापस भेज दिया गया।और बाकी स्टूडेंट्स को भी मैसेज कर स्कूल आने से मना कर दिया गया।वहीं सूचना पाकर सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई।और जल्द से जल्द बम की तलाशी शुरू कर दी।साथ ही ईमेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।

10 स्कूलों को भेजा गया मेल

धमकी भरा ये मेल 10 स्कूलों में भेजा गया था। जिनमें से DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज,DPS नोएडा, DPS रोहिणी,ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा,मदर मैरी स्कूल मयूर विहार.संस्कृति स्कूल,DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं।

धमकी को लेकर अब तक के एक्शन

धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने पुलिस कंट्रोल रूम्स को इसकी सूचना दी।

स्कूलों को खाली कराया गया।स्कूल पहुँचे बच्चों को घर वापस भेजा गया।

पुलिस की साइबर सैल ने मेल को ट्रैक करने के लिए अपनी टीमें लगाई।

धमकी के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को लागू किया गया।

पुलिस प्रशासन ने पेरेंट्स को परेशान नहीं होने की सलाह दी।

किसने भेजा ये धमकी भरा मेल

साइबर सैल लगातार ये पता लगाने की कोशीश कर रहा है।की आखिर ये मेल आई कहां से है। अभी तक की जांच रिपोर्ट के मुताबित पुलिस को यही पता लगा है की धमकी वाला मेल देश के ही किसी हिस्से से स्कूलों को भेजा गया है।ये पहली बार नहीं है जब स्कूलों को ऐसी धमकी मिली है ब्लकी इससे पहले 16 मई 2023 को दिल्ली के साकेत में एक स्कूल को बम की धमकी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था,साथ ही सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल और दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित DPS स्कूल में भी इसी तरह की धमकी भेजी गई थी। जो की अंत में अफवाह साबित हुईं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here