Home Home-Banner त्यौहारों के बीच बंद रहने वाले हैं बैंक जल्दी से निपटा लें...

त्यौहारों के बीच बंद रहने वाले हैं बैंक जल्दी से निपटा लें अपना काम

3628

bank

Bank Holiday: त्यौहारों का मौसम का शुरू हो चुका और लोगों में काफी उमंग भी देखने को मिल रहा है। अक्तूबर महीने के आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा और दशहरे की धूम रहने वाली है। और लोग इन त्यौहारों के लिए अपनी अपनी छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ध्यान देने वाली बात है कि आपकी छुट्टियों के साथ साथ आपके नजदीक के बैंक के कर्मचारियों की भी छुट्टी है जिसके कारण इन दिनों में बैंक बंद रहेंगे। दुर्गा पूजा पर कई राज्यों में 25,26,27 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार बैंक की छुट्टियां 23 और 24 अक्तूबर को होने वाली है। इसके अलावे इसी महीने में अगले बचे दस दिनों सरदार पटेल आदि जयंती पर भी बैंक बंद रहेंगे और साथ ही साथ शनिवार और रविवार की छुट्टी तो है ही। इसलिए सीधा सीधा समझा जाए तो अक्तूबर के बचे 11 दिनों में आठ दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

हालांकि आरबीआई के गाईडलाइंस के हिसाब से बैंक के कार्यालय बंद रहेंगे जिस कारण आम काज नहीं होगा लेकिन संबंधित बैंक की ऑनलाइन सेवांए पहले की तरह काम करती रहेंगी। ऐसे में अगर आपको अपने बैंक के कार्यालय से जुड़े कुछ काम हैं तो इससे ज्लद से जल्द निपटा लें। क्योंकि त्यौहार के इन दिनों का रंग कहीं फिंका ना पड़ जाए।

अक्टूबर महीने के बचे दिनों में बैंक की छुट्टियां-

21 अक्टूबर(शनिवार)- महा सप्तमी( दुर्गा पूजा) – असम, त्रिपुरा और बंगाल में बैंक बंद

23 अक्टूबर(सोमवार)- महानवमी (दशहरा) – त्रिपुरा, उड़ीसा, कर्नाटक, झारखंड, बिहार आदी जगहों में बैंक बंद

24 अक्टूबर(मंगलवार)- दशहरा – आंध्रप्रदेश, मणिपुर को छोड़कर अन्य जगहों पर बैंक बंद

25 अक्टूबर(बुधवार)- दसैन – सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे

26 अक्टूबर(गुरूवार)- दसैन – सिक्किम के साथ जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे

27 अक्टूबर(शुक्रवार)- दसैन- सिक्किम में बैंक बंद

28 अक्टूबर(शनिवार)- लक्ष्मी पूजा- बंगाल में बैंक बंद रहेंगे

31 अक्टूबर(मंगलवार)- सरदार पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद रहेंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here