Home Home-Banner कल से शुरू होने वाली है अमृत उद्यान में एंट्री, कैसे ले...

कल से शुरू होने वाली है अमृत उद्यान में एंट्री, कैसे ले सकते हैं टिकट, जानें पूरी प्रक्रिया

3466

Amrit Udhyan Entry Process: अगर आप भी फूल-पौधों के शौकीन हैं तो आपको देश के मशहूर अमृत उद्यान को तो देखना बनता है।  जी हां राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान 02 फरवरी यानी कि कल शुक्रवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस उद्यान में आप रंग-बिरंगी फूलों के साथ दुर्लभ प्रजातियों के पौधों को भी देख सकेंगे। आज हम आपको देश के इस मान के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है।

15 एकड़ में फैले इस उद्यान में 150 से ज्यादा किस्म के फूल लगे हैं। 2 फरवरी से खुल रहा यह उद्यान आम जन के लिए 31 मार्च तक चलेगा। अगर आप भी यहां जाने की तैयारी कर रहे हैं तो, टिकट से लेकर सारी जानकारियों को एक बार जरूर जान लें।

अमृत उद्यान के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने का तरीका

अमृत उद्यान में घूमने के लिए आपको प्रवेश टिकट की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको https://visit.rashtrapatibhawan.gov.in/ पर जाकर दिल्ली शहर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको Book your visit दिख जाएगा। यहां पर क्लिक करके आपको अपने मोबाइल नंबर, ग्रुप आदि की जानकारी देकर, प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद स्लॉट को चुनना होगा कि आप किस समय घूमने जाना चाहते हैं। इसके बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

क्या अमृत उद्यान घूमने के लिए पैसे लगेंगे ?

अमृत उधान में प्रवेश के लिए आपको कुछ भी पैसे नहीं लगेंगे। आपको बस सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर टिकट लेनी होगी और फिर समय से निश्चित प्रवेश द्वार पहुंचना होगा। अमृत उद्यान में एंट्री बिल्कुल निशुल्क रहेगी।

अमृत उद्यान जाने के क्या हैं नियम ?

अमृत उद्यान में जाने के लिए सबसे पहले आपको टिकट लेनी होगी। टिकट को बुक करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। आपको पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। यहाँ पर ध्यान रखने की बात यह है कि अमृत उधान में कैमरा औऱ मोबाइल को लेकर जाना प्रतिबंधित है। अमृत उद्यान तक पहुंचने के लिए आप केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रों आदि की सहायता से आ सकते हैं, फिर यहाँ से अमृत उधान के लिए शटल सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़ें-

मंदिर में जाने से रोका तो पूरे शरीर पर ही गुदवा लिया राम का नाम

भारत में कब से उड़ने लगी पतंगे..जानें इसके इतिहास को

जायके और इतिहास का मिश्रण है मीना बाजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here