Home Home-Banner गाजियाबाद में पकड़ी गई नकली दवाईयों की फैक्ट्री, लोग आ गए सकते...

गाजियाबाद में पकड़ी गई नकली दवाईयों की फैक्ट्री, लोग आ गए सकते में

8277

Fake Medicine News, Ghaziabad: खबर दिल्ली के पास गाजियाबाद की है|जहां नकली दवाइयां बनाने की कम्पनी पकड़ी गई है| इसकी सूचना गाजियाबाद में ड्रग्स विभाग को मिली थी| आपको बता दें कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नकली दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग का काम चल रहा था| जिसके बाद गाजियाबाद ड्रग्स विभाग ने दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी शुरू की| जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया| आरोपी का नाम विजय चौहान बताया जा रहा है| अब  पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है| यह व्यक्ति पिछले एक साल से ड्रग विभाग और पुलिस की आँखों में धूल झोंककर नकली दवाइयां बना रह था|

प्राप्त सूचना के अनुसार फैक्ट्री के  ग्राउंड फ्लोर पर एलईडी बल्ब रिपेयरिंग का काम चलता था| जिससे सबको यह लगे कि यहां एलईडी बल्ब रिपेयर होते है| हैरानी की बात यह थी कि ऊपर के फ्लोर पर बड़े पैमाने पर नकली दवाईया बनाने का काम किया जा रहा था| इस ऑपरेशन में दो जगह छापेमारी की गई थी| एक राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में तो दूसरी न्यू डिफेंस कॉलोनी भोपुरा के गोदाम में| यहां से बरामद माल की कुल कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है| गौरतलब है कि इनमें ग्लोकॉनॉर्म जी-2 औरजी 1, Telma-H, Telma-M पेंटोसिड DSR, ओमेज DSR, मॉबीजॉक्स दवाइयों के साथ साथ इनको बनाने का कच्चा माल, पैकेजिंग मेटेरियल भी बरामद हुआ है| आपको बता दें कि  इसमें गैस, शुगर, और बीपी जैसी बीमारियों के लिए नामी कंपनियों की नकली दवाइयां शामिल हैं|

ड्रग्स इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री से बरामद माल में खाली खोखे, पैकेजिंग मटेरियल, हाईटेक बिलस्टर पैकेजिंग मशीन, और भारी मात्रा में खाली कैप्सूल मिले हैं| इसके साथ ही नकली दवाईयों की फैक्ट्री से नामी ब्रांड कंपनियों की डमी दवाई, ओमेज डीएसआर और पैन डी के कैप्सूल, और इंकजेट प्रिटिंग मशीन भी बरामद की गई हैं|इन नकली दवाइयों को लोग अपनी बीमारियों को ठीक करने के लिए खा रहे थे। पर उन्हें यह पता ही नहीं कि यही उनकी जान की दुश्मन है|

इस बार की महाशिवरात्रि है ख़ास, बाबा विश्वनाथ को पहली बार लगाई जा रही अयोध्या की हल्दी

भारत के पांच ऐसे आधुनिक गांव जहां आज भी बोली जाती है संस्कृत

लाख की चूड़ियों का वर्णन हमारे भारतीय वेद-पुराणों में भी है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here