Home Home-Banner व्हाट्सऐप पर पुराने मैसेज ढ़ूढ़ना हो गया है अब काफी आसान, यूजर्स...

व्हाट्सऐप पर पुराने मैसेज ढ़ूढ़ना हो गया है अब काफी आसान, यूजर्स के लिए नया अपडेट

3260

Message search update in whatsapp: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ले कर आया है। इस फीचर की मदद से आप झट से कोई भी पुराना मैसेज सर्च कर लेंगे। इसके लिए आपको कुछ भी स्पेशल करने की आवश्यकता नहीं है। यह व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बिल्कुल नया एक्सपीरियंस होने वाला है। इसकी मदद से आप अपने सभी पुराने मैसेज को तारीख के हिसाब से खोज पाएंगे। आमतौर पर इससे पहले व्हाट्सऐप के यूजर्स को पुराने मैसेज को सर्च करना काफी मुश्किल का काम होता था।

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप या यह फीचर मोबाईल तथा डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध होगा। दोनों यूजर्स इस फीचर बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सऐप समय-समय पर अपने एपलीकेशन में यूजर्स फ्रेंडली बदलाव करता रहता है। ताकि यूजर्स के लिए इसका इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित और आसान हो सके।

इस नए फीचर को यूज करने का तरीका

व्हाट्सऐप के इस नए फीचर को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। इसकी मदद से आप चुटकियों में अपने पुराने मैसेज को बड़ी ही आसानी से खोज सकते हैं। आपको बस अपने किसी भी चैट को ओपन करना है। इसके बाद दायें साइड में बने तीन डॉट पर क्लिक करें। आईफोन यूजर्स को ग्रुप या कॉन्टैक्ट पर क्लिक करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात आपको यह देखना होगा कि आपका व्हाट्सऐप अपडेटेड है या नहीं।  अब आईओएस में सर्च सिंबल पर डेट के हिसाब से तारीख और महीने के हिसाब से मैसेज को सर्च करने की सुविधा मिल जाऐगी।

और पढ़ें-

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से शुरू होने वाली है ओपन बुक परीक्षा

खादी: स्वतंत्रता संग्राम से आधुनिकता तक का सफर

राम मंदिर स्मारक सिक्के जारी, जानें कैसे पा सकते हैं इन्हें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here