क्या आपके परिवार में कोई व्यक्ति बुजुर्ग हैं,जिनकी उम्र 65 साल से अधिक हो और आप उनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं,तो सोचना कैसा अब ये मुमकिन होगा,दरअसल बीमा नियामक ईरडाई (IRDAI) ने हेल्थ इंश्योरेंस खरिदने से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है।आईये जानते हैं हेल्थ इंश्योरेंस के बड़े बदलाव के बारे में।
नई इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या ?
अब पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्तियों के लिए 65 साल की उम्र होना जरूरी नहीं है।पहले ग्राहक सिर्फ 65 साल की आयु तक ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते थे।पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक,अब स्वास्थय बीमा खरिदने पर अधिकत्म आयु प्रतिबंध को खत्म कर IRDAI ने एक अधिक समावेशी और सुलभ स्वास्थय देखभाल परिस्थितिक तंत्र को बढ़ावा दिया है।आपको बता दें की ये प्रभावी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज 1 अप्रैल,2024 को लागू कर दी गई है।यानी अब किसी भी उम्र का व्यक्ति नई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है।
ईरडाई के बीमा कंपनियों को निर्देश।
ईरडाई में मैक्सिमम एज लिमिट को खत्म कर सर्कुलर में कहा है,की तमाम बीमा कंपनी ये सुनिश्चित करें की उनके पास सभी एज ग्रुप के लिए हेलरेग्युलेटर के हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाईडरस को सीनियर सिटीजंस के हिसाब से इंश्योरेंस पॉलिसीज लाने और उनके क्लेम और शिकायतों से बचने के लिए डेडीकेटेड चैनल स्थापित करने के भी निर्देश दिये हैं।