Home Home-Banner आईआईएमसी एलुमिनाई एसोशिएसन( IIMCA) के यूपी चैप्टर की मासिक बैठक गोमतीनगर लखनऊ...

आईआईएमसी एलुमिनाई एसोशिएसन( IIMCA) के यूपी चैप्टर की मासिक बैठक गोमतीनगर लखनऊ में संपन्न

3310

IIMCA

लखनऊ। आईआईएमसी एलुमिनाई एसोशिएसन( IIMCA) के यूपी चैप्टर की मासिक बैठक गोमतीनगर लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक के दौरान लखनऊ में फ्लाई ओवर के नीचे रह रहे गरीब बच्चों को गर्म कपड़े बांटने का संकल्प लिया गयाबको दिल्ली कैंपस में होने वाले सालाना मिलन समारोह में हिस्सा लेने पर सहमति बनी।

इस बीच, 1993-94 बैच के श्यामानुज दास के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला, नसीरुद्दीन हैदर खान, इम्तियाज़ अहमद, विशाल कसौधन, प्रभात कुमार, ऐश्वर्य शिवम, प्रतीक शुक्ला, तौसीफ अहमद, राघवेंद्र शुक्ला, अनुराग गुप्ता, प्रणेश तिवारी, शुभम तिवारी, आनंद पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि इमका भारतीय जनसंचार संस्थान से पास हुए छात्रों का एक संगठन है। इस संगठन के माध्यम से संस्था के पूर्व छात्र एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। प्राप्त जानाकारी के अनुसार संस्था इस तरह के कार्यक्रमों को समय दर समय आयोजित करती रहती है। पत्रकारिता की दुनिया में पूरे भारत वर्ष में आईआईएमसी से पास छात्र विभिन्न चैप्टर के माध्यम से मिलते रहते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों में देश-दुनिया की स्थिति पर बातचीत के साथ, संगठन की मजबूती को लेकर भी सुझाव दिए जाते हैं।

और पढ़ें-

नए साल में नई शुरुआत, इसरो ने फिर रचा इतिहास

कौन है दुनिया की सबसे पुरानी भाषा, आइए जानते हैं

भारतीय कालीन के इतिहास की बंद गलियों की कहानी

नीलगिरी, नीले पहाड़ों की सच्चाई के पीछे का रहस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here