Real Kabaddi League: रियल कबड्डी लीग (RKL 2023 ) का समापन हो गया है जिसमें जयपुर जगुआर ( Jaipur Jaguars ) ने जमकर खेला और जीत हासिल की। रविवार को हुए इस मैच में जयपुर जगुआर और सिंह सूरमा ( Singh Soorma ) आमने-सामने थे। दोनों की नजरें ट्रॉफी पर थीं। जयपुर जगुआर काफी ज्यादा अटैकिंग मूड में लग रहा था और इसके दमदार खिलाड़ियों ने सिंह सूरमा की टीम पर दना-दन हमला किया, जिससे की सूरमा की टीम को सांस लेने तक का मौका नहीं मिला।
जगुआर ने पहले हाफ के बाद 21-10 के स्कोर के साथ 10अंकों की बढ़त बना ली थी। वहीं सूरमा टीम को दूसरे हाफ के बाद वापसी को लेकर काफी उम्मीदें थी। जगुआर की सहनशीलता ने सूरमा की टीम को काफी हताश किया और अपने टीम की गलतियों को दोबारा नहीं दोहराया। अंत में जयपुर जगुआर ने आरकेएल ट्रॉफी को 38-24 से जीत लिया। इस मैच में जगुआर ने कुल 12 टैकल पॉइंट जुटाएं और सूरमा की टीम को 4 टैकल पॉइंट से ही संतोष करना पड़ा।
जयपुर जगुआर के लिए 14 रेड प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी अनिल एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ रेडर बनकर उभरे और 5 टैकल पॉइंटो के साथ डिफेंस में अपना हाई-5 पूरा किया। जयपुर जगुआर के रेडर अनिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। अनिल ने मैन ऑफ द सीरीज के साथ-साथ टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रेडर का पुरस्कार भी जीता। सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के तौर पर जयपुर जगुआर के खिलाड़ी साहिल ने अपनी जगह बनाई।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रियल कबड्डी लीग के सीईओ शुभम चौधरी ने जयपुर जगुआर टीम को जीत की बधाई दी और साथ ही साथ दर्शकों का भी अभिवादन किया और कहा कि इस मैच में दर्शकों ने ही अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाए है। लीग के प्रमोटर ने भी विजेता टीम को बधाई दी।