Home Home-Banner जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी,जानें क्या रही कटऑफ

जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी,जानें क्या रही कटऑफ

6316

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024,सेशन-2 का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी कर दिया है।जेईई मेन में शमिल होने वाले परिक्षार्थी अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर चैक कर सकते है। आपको बता दें की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी व अप्रैल सत्र के पेपर 1का कंबाईन रिजल्ट जारी किया है। जेईई मेन 2024 में कुल 9.24 कैंडिडेट शामिल हुए थे। जबकि जेईई मेन 2023 में 8.2 कैंडिडेट शामिल हुए थे.जिनमे से 13 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किये था। वहीं अगर बात की जाए इस साल की तो इस साल 56 कैंडिडेट्स ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। जिसमे दो लड़कियां भी शामिल है,बाकी उम्मीदवार पुरुष हैं।100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालो में सबसे ज्यादा छात्र तेलंगाना से है।15 छात्र तेलंगाना से,वहीं सात आंध्रप्रदेश और महाराष्ट् से और 6 दिल्ली से,कुल मिला कर 250248 परिक्षार्थीयों ने आईआईटी प्रवेश परिक्षा जेईई एडवान्स के लिए क्वालिफाई किया है

क्या रही जेईई कटऑफ ?

जेईई मेन 2024,सेशन-2 का रिजल्ट आने के बाद इस साल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जेईई के लिए कटऑफ 93.23 है,जो साल 2023 में 90.77 और 2022 में 88.4 था ,2021 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 87.9 और 2020 और 2019 में 90.3 और 89.7 था.

और पढ़े-

रमजान में खजूर खाकर ही क्यों खोला जाता है रोज़ा

आसमान की रानी’, बी747 को कहा अलविदा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here