Home Home-Banner लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजे गए अमिताभ बच्चन,समारोह में नहीं दिखी...

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजे गए अमिताभ बच्चन,समारोह में नहीं दिखी आशा भोसले।

6889

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार जिसे हर साल समाज के लिए सराहनीय योगदान करने वाले शख्स को दिया जाता है ।इस साल इस पुरस्कार से अमिताभ बच्चन को भी नवाजा गया है।बुधवार को बिग बी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पुरस्कार ग्रहण कर बिग बी ने बताया कि उन्हे पीछले साल भी इवेंट का न्योता मिला था|लेकीन किसा वजह से वो आ नहीं पाए थे।आपको बता दें की इस समारोह में कई लोग शामिल हुए थे। उषा मंगेशकर ने अमिताभ बच्चन को पुरस्कार से नवाजा। वही 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सम्मान से नवाजा गया था।और 2023 में आशा भोंसले को यह पुरस्कार दिया गया था।

क्या बोले अमिताभ ?
अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा जगत का एक जाना माना नाम हैं।जिन्होने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं। अपने करियर में उन्होंने ‘जंजीर’, ‘चुपके-चुपके’, ‘बागबान’ और ‘पीकू’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।सम्मान मिलने पर बिग बी के बोल कुछ यूं थे , “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आज ये पुरस्कार मिला। मैंने कभी भी खुद को इस तरह के काबिल नहीं समझता, लेकिन हृदयनाथ जी ने बहुत कोशिश की ताकि मैं यहां आ सकूं। उन्होंने मुझे पिछले साल भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन मैं नहीं आ पाया था।”

समारोह में नही दिखी आशा भोसले।
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में लगभग मंगेशकर परिवार के सभी लोग मौजूद रहें, लेकिन आशा भोसले गायब रहीं। अस्वस्थ होने की वजह से वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here