Home Home-Banner 1 दिसंबर से बदल जाएंगे सिम कार्ड लेने के नियम..जानें पूरी जानकारी

1 दिसंबर से बदल जाएंगे सिम कार्ड लेने के नियम..जानें पूरी जानकारी

3578

 

SIM CARDSIM CARD UPDATE: दूरसंचार विभाग (DoT) ने नए सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव लाने वाला है। आने वाले महीने में सिम खरीदने और बेचने के नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए। इन नियमों के उल्लंघन पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है और साथ ही साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने फर्जी सिम को लेकर काफी सख्त रूख कर लिया है। इस तरह की फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग 1 दिसंबर 2023 से नए नियम लेकर आ रहा है। हालांकि ये नियम अक्तूबर महीने से ही लागू हो जाने थे लेकिन सरकार की ओर से दो महीनों का अतिरिक्त समय दिया गया था।

नए नियमों के अंतर्गत सिम कार्ड बेचने वालों को सही से केवाईसी करनी होगी। एक से ज्यादा सिम कार्ड खरीदने वालों पर अब नजर रखी जाएगी। पहले की तरह एक साथ ज्यादा सिम लेने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि उपभोक्ता अब इतनी आसानी से एक साथ सिम को इश्यू नहीं करा पाएंगे। इसके साथ एक पहचान पत्र पर एक सीमित संख्या में ही सिम कार्ड जारी किए जाएंगे।

नए नियमों के अनुसार आगे से सभी सिम बिक्रेताओं यानी प्वांडट ऑफ सेल को 30 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। नियमों के उल्लंघन करने पर 10 लाख रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। आगे की स्थिति में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। दरअसल आय दिन सरकार को फ्रॉड सिम बिक्रि और अनुचित वेरिफिकेशन की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में सरकार ने सख्त रूख करते हुए मौजूदा नियमों में फेरबदल किया है। फर्जीं बिक्रेताओं को तीन साल तक की जेल और जुर्माना भी हो सकता है। इसके साथ उनके लाइसेंस भी ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे। देश में 10 लाख से ज्यादा सिम कार्ड बिक्रेता हैं।

और पढ़ें-

भारत और ऐतिहासिक सिल्क रूट की कहानी

ढ़ोला-मारू की प्रेम कहानी- सुनी है क्या आपने

पत्तलों पर भोजन परोसने की भारतीय परंपरा…एक झलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here