Home Home-Banner बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका,पतांजलि के 14 उत्पादों पर लगा बैन

बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका,पतांजलि के 14 उत्पादों पर लगा बैन

5127

उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने  बाबा रामदेव के दर्जन भर से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है। ये कारवाई कंपनी द्वारा दवा को लेकर बार बार आभासी विज्ञापन छापने के चलते हुई है। उत्तराखंड के लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने पतांजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाए गए 14 प्रोडक्ट्स के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।ये आदेश रामदेव के लिए एक बड़ा झटका है।आपको बता दें की एक बार इससे पहले भी रामदेव को अपने प्रोडक्ट्स के भ्रमक विज्ञापन छापने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मांफी मांगनी पड़ी थी।उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामें में पूरी जानकारी दी।


जानें रामदेव के किन प्रोडक्ट्स पर लगा बैन?

भ्रमक विज्ञापन छापने के चलते दिव्य फार्मेसी के जिन प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगा है,उसमें श्वासारि गोल्ड,श्वासारि वटी,दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही,श्वासारी अवलेह,मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर,लिपिडोम,बीपी ग्रिट,मधुग्रिट,मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर,लिवामृत एडवांस,लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप भी शामिल हैं।

कोर्ट के आदेश पर सर्वजनिक मांफी ।

सुप्रीम कोर्ट में मामला अभी खत्म नहीं हुआ है और कोर्ट ये तय करेगी कि क्या बाबा रामदेव के खिलाफ अवमानना का मामला दायर किया जाएगा की नहीं,आपको बता दें की सुप्रिम कोर्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा याचिका पर सुनवाई कर रही है।अपनी याचिका में आईएमऐ ने रामदेव पर कोविडरोधी टीकाकरण अभियान और नई मेडिसिन को बदनाम करने का आरोप लगाया था।साथ ही अदालत में पिछले महीने भ्रमक विज्ञापन को लेकर उनकी बात ना मानने के चलते सर्वजनिक रूप से मांफी मांगने को भी कहा था।

और पढ़े-

भारतीय शास्त्रीय नृत्यों की जड़ें परंपराओं से जुडी हुई हैं…ये मनोरंजन मात्र नहीं बल्कि संपूर्ण जीवन का दर्शन हैं

नहीं दिखेगा टोल प्लाजा पर कट जाएगा आपका टोल टैक्स, आ रही है नई सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here