Home Home-Banner PF- सिर्फ एसएमएस या मिस्ड कॉल से पता करें PF अकाउंट...

PF- सिर्फ एसएमएस या मिस्ड कॉल से पता करें PF अकाउंट का बैलेंस, जानें कैसे।

7376

आप पीएफ के बारें में तो जानते ही होंगे। यानी प्रॉविडेंट फंड, जिसके तहत कंपनी के कॉन्ट्रीब्यूशन से पेंशन कॉर्पस तैयार होता हैं। नौकरीपेशा लोगों का सैलरी से साथ पीएफ भी कटता है, जिसके लिए अलग से पीएफ अकाउंट बनाया जाता है। जिसमे हर महीने पीएफ की रकम खाते में जमा होती रहती है। लेकीन अक्सर काफी लोगो को अपने पीएफ खाते के पीएफ बैलेंस को चेक करने में कई परेंशानियों का सामना करना पड़ता है। तो आईये जानतें हैं की हम कैसे घर बैठे आसानी से पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं। पीएफ खाते को चेक करने के दो आसान तरीके है।

एसएमएस से करें पीएफ खाता चेक।

अगर आप चाहें तो एक एसएमएस के जरिए भी आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के एसएमएस ऐप पर जाना होगा। इसके बाद दर्ज करना है ‘AN EPFOHO ENG’ और इस एसएमएस को 7738299899 इस नंबर पर भेजना है। लेकिन याद रहें ये एसएमएस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा। जैसे ही आप ये एसएमएस भेजेंगे, आपके इनबॉक्स में एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते है। इतना ही नहीं आप जिस भाषा में संदेश प्राप्त करना चाहते हैं, उसके पहले तीन अक्षर यहां दर्ज करने होंगे जैसे हिंदी भाषा के लिए (HIN), गुजराती भाषा के लिए (GUJ), आदि।

मिस्ड कॉल से करें पीएफ खाता चेक।

ये बात तो हुई एसएमएस की, लेकिन अगर आप चाहें तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर आपका नंबर यूएएन के साथ रजिस्टर्ड है, तो आपको उसी रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। जिसके बाद आपको पीएफ की ओर से मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस देख सकेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here