Home Home-Banner अगले दो महीनों के लिए पंजाबी बाग रिंग रोड हो रहा है...

अगले दो महीनों के लिए पंजाबी बाग रिंग रोड हो रहा है बंद, जानें क्यों ?

3709

अगर आपको भी दिल्ली के पूर्वी, उत्तरी या दक्षिणी भाग से पश्चिमी दिल्ली की ओर यानी कि पंजाबी बाग की तरफ से यात्रा करनी हो तो यह ख़बर आपके लिए खास होने वाली है। जी हां प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाबी बाग के भारत दर्शन पार्क के पास सबवे का निर्माण कार्य होना है। इस कारण जाम आदि की समस्या से बचने के लिए  रिंग रोड के एक हिस्से को अगले दो महीने के लिए बंद करने का प्लान है। यहां पर भारी जाम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चौकन्नी नजर आ रही है। इस बाबत सड़क बंद करने से लेकर रूट डायवर्जन तक का सहारा लिया जा रहा है।

कहां-कहां है ट्रैफिक डायवर्जन

पंजाबी बाग के पास रिंग रोड पर बन रहे सबवे के कारण लगने वाले जाम को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार मोती नगर की ओर से आने वाले और पंजाबी बाग चौराहे से वशिष्ठ कुमार मार्ग की ओर जाने वाले रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। डायर्वजन को लेकर रिंग रोड पर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैँ। आप अगर मोती नगर से भारत दर्शन पार्क की ओर होते हुए पंजाबी बाग चौराहे की तरफ आ रहे हैं तो कृप्या वाहन को वशिष्ठ कुमार गुल्ला मार्ग की तरफ मोड़ लें। इसके बाद रोड नंबर 41 के दाईं तरफ मुड़कर फिर ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क पर दाएं ओर मुड़ जाएं। आपको कम असुविधा होगी।

अगर आप धौली कुआं की ओर से आ रहे हैं

ट्रैफिक पुलिस ने पंजाबी बाग के सबवे पर लगने वाले जाम से बचने के लिए राजा गार्डन की ओर से आने वाले और पंजाबी बाग चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को नई फ्लाईओवर को लेने की सलाह दी है। धौला कुआं से जखीरा की ओर यात्रा करने वालों को राजा गार्डन चौक से शिवाजी मार्ग के दाईं ओर से मुड़ने के लिए बताया गया है। दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को धैर्य बनाए रखने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि आने वाले दो महीनों में इस समस्या से निजात मिल सकता है।

और पढ़ें-

फूलदेई उत्तराखंड का प्रकृति से जुड़ा त्यौहार

हमारे वृक्ष और वनस्पतियां

लाख की चूड़ियों का वर्णन हमारे भारतीय वेद-पुराणों में भी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here