Home Home-Banner रामलला बस आने वाले हैं..राम मंदिर से जुड़ी सारी जानकारी..

रामलला बस आने वाले हैं..राम मंदिर से जुड़ी सारी जानकारी..

3340

Ram mandir:राम भक्तों का बरसों पुराना इंतजार अब कुछ समय में ही पूरा होने वाला है। रामलला के आगमन के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन सी सज चुकी है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ओयोजन आज सोमवार को होना है, जिसमें प्रधानमंत्री सहित देश -विदेश के जाने माने अतिथि हिस्सा लेंगे। मंगलवार से रामलला का यह मंदिर आम जन के लिए खोल दिया जाएगा। अयोध्या में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा, देश के जाने माने इंडस्ट्रीयलिस्ट मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ, कंगना रानौत, समेत कई हस्तियां हिस्सा लेने पहुंच चुकी है। इस भव्य आयोजन में सूबे के मुख्यंत्री योगी आदित्य नाथ भी अयोध्या पुहंच चुके हैं। योगी जी ने वहां आए सभी संतों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया है और साथ ही सारी तैयारियों जायजा भी लिया।

नगर की सुरक्षा को देखते हुए इलाके में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरी निगरानी तंत्र को चुस्ती के साथ रखा गया है। सुरक्षा को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है। अयोध्या के आसपास के सभी रास्तों पर पीएसी कंपनियां रिजर्व रखी गईं हैं। बिना किसी बाधा के आयोजन को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस ड्रोनों की भी मदद ली जा रही है।

आपको बता दें कि रामलला की आरती के वक्त सभी उपस्थित अतिथियों के पास घंटी रहेगी, जिसे सभी गणमान्य जन आरती के समय बजाएंगे। आरती के समय हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। परिसर में अलग-अलग भारतीय वाध यंत्रो को बजाया जाएगा।

और पढ़ें-

हिन्दू संस्कृति में पीपल के वृक्ष का महत्व, क्यूं नारायण ने पीपल की तुलना स्वयं से की है

मंदिर में जाने से रोका तो पूरे शरीर पर ही गुदवा लिया राम का नाम

हजारों साल पहले की अजंता गुफा के चित्र आज भी कैसे चमक रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here