Ram mandir coin released: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते गुरूवार को एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर की थीम पर आधारित सिक्के सहित दो अन्य स्मारक सिक्के भी जारी किए। इन स्मारक सिक्कों में एक राम लला, दूसरा भगवान बुद्ध और तीसरा एक सींग वाले गैंडे पर आधारित है। राम मंदिर की थीम पर आधारित सिक्के के एक तरफ राम लला की तस्वीर उकेरी गई है तो दूसरी ओर राम मंदिर की।
सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेश ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें, भारत के विकसित देश की यात्रा में प्रासंगिक बने रहने के तरीकों का आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है। वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि आप आज डिजिटल युग में कार्य कर रहे हैं। इसलिए भविष्य की कल्पना मैं आप सभी पर छोड़ती हूं कि आप किस तरह एक विकसित भारत और नए डिजिटल युग के बीच सामंजस्य बिठाएंगे।
कहां से खरीद सकते हैं इन सिक्कों को ?
प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर का भक्तों के लिए खुलना और दर्शन के लिए अपार जन का आना अभी जारी है। उसी के बीच राम मंदिर की स्मृति में सोने और चांदी के सिक्के लान्च कर दिए गए हैं। इन सिक्कों को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इन सिक्कों का वजन सोने में 7 ग्राम और चांदी में 10 से लेकर 100 ग्राम तक है। Augmont की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सोने के 7 ग्राम वाले सिक्के की कीमत 52751 रूपए बताया गया है।
वहीं चांदी के सिक्के 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम के वजन में उपलब्ध हैं। रामलला और राम मंदिर का चंदी का 10 ग्राम वाले सिक्के की कीमत 2,751 रूपए, 20 ग्राम वाले सिक्के की कीमत 4,751रूपए, 50 ग्राम वाले चांदी के सिक्के की कीमत 8,751 रूपए और 100 ग्राम के सिक्के की कीमत 14,751 रूपए बताई जा रही है।
इन सिक्कों के लिए आप को Augmount की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर राम मंदिर क्वाइन पर क्लिक करना होगा। आपको बता दें कि राम मंदिर का सोने वाला सिक्का 100 प्रतिशत बीआईएस हॉलमार्क वाला होगा। इसकी शुद्धता के लिए आप बीआईएस केयर ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
और पढ़ें-
सदियों से इस्तेमाल में आने वाले गुलकंद के हैं कई फायदे, जानिए विस्तार से
क्या है ड्रोन दीदी स्कीम ? महिला सशक्तीकरण की ओर मोदी जी का एक और मजबूत कदम
भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में क्या है खास ? जानें विस्तार से