Home Home-Banner डंकी और सालार एक साथ भिड़ने को है तैयार..

डंकी और सालार एक साथ भिड़ने को है तैयार..

3635

salaar

Cinema: साउथ सुपरस्टार ‘प्रभास’ की ‘सालार’ और फिल्मी दुनिया के बादशाह ‘शाहरूख खान’ की फिल्म ‘डंकी’ एक साथ क्रिसमस पर भिड़  रही है। खबर है कि दोनों फिल्में एक साथ 22 दिसम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। जिसके कारण दोनो के दर्शकों को काफी कन्फ़यूजन की स्थिति होने वाली है।

फिल्मी बाजार की माने तो ‘शाहरूख खान’ और ‘राजकुमार हिरानी’ की ‘डंकी’ उत्तर भारत के सिनेमा घरों में ‘सालार’ पर भारी पड़ सकती है। हालांकि एक्सपर्ट्स की राय माने तो दोनों ही फिल्मों को लगभग 15 से 20 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ सकता है।

‘सालार’ के निर्देशक ‘प्रशात नील’ काफी कॉन्फिडेंस में दिख रहे हैं तभी तो उन्होंने सुपरस्टार ‘शाहरूख’ की फिल्म ‘डंकी’ के साथ अपने फिल्म ‘सालार’ को रिलीज करने का फैसला लिया है। हालांकि इस साल ‘क्रिसमस वीकेंड’ पर ‘हॉलीवुड’ की एक बड़ी ‘फ्रेंचाइजी फिल्म’ ‘एक्वाAमैन’ भी सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है। ऐसे में विदेशी मूवी का असर भी भारत के साथ साथ विदेशों में दोनों सुपरस्टार की फिल्म को टक्कर दे सकती है। आपको पता हो कि डंकी प्रवासियों से जुड़ी कहानी है जो कि परदेस में रह रहे भारतीयों के लिए एक अच्छा कनेक्शन हो सकता है।

बताते चलें कि साल 2023 शाहरूख खान के नाम रहा है। शाहरूख खान की नॉर्थ इंडिया में तो तगड़ी फैन फॉलोइंग है ही लेकिन जवान के हिट के बाद  शाहरूख ने साउथवालों के दिल में भी अच्छी जगह बना ली है। हालांकि प्रभास और शाहरूख दोनों ने अपनी अपनी मार्केटिंग जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। खबरो की माने तो डंकी एक साथ तीन हजार प्लस विदेशी स्क्रीन्स पर रिलीज होने को तैयार है।

फिल्मी पंडितों की माने तो डंकी एक मास ऑडियंस वाली फिल्म होने के कारण हिट होने की पूरी संभावना है। वैसे भी डंकी के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने  पीके और संजू बाबा जैसी फिल्मों से साबित कर दीया है कि उनके निर्देशन को कोई हलके में ना ले। बाजार में खबर है कि दोनों फिल्में 800 करोड़ के आंकड़े को तो पार कर ही लेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here