Home Home-Banner विश्व का वन एण्ड ऑनली तैरने वाला पोस्ट ऑफिस है आपके भारत...

विश्व का वन एण्ड ऑनली तैरने वाला पोस्ट ऑफिस है आपके भारत में, लेकिन कहां ? जानिए विस्तार से

3414

Floating Post office: आपने अब तक तैरने वाले घर, होटल, मार्केट और ना जाने क्या-क्या देखा और सुना होगा। लेकिन आज हम आपको दुनिया के इकलौते तैरने वाले पोस्ट ऑफिस यानी कि डाकघर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट ऑफिस की खास बात यह है कि यह भारत के उस क्षेत्र में स्थित है जिसे “धरती का स्वर्ग” कहा जाता है। जी हां सही समझे हैं, कश्मीर में।

जम्मू के डल झील में एक विशाल हाउसबट तैर रहा है और इस हाउसबोट में है हमारी दुनिया का वन एण्ड ऑनली तैरने वाला डाकघर। इस मनोरम बर्फ से ढकी पहाड़ों के बीच बसे इस शहर का यह हाउसबोट वाला पोस्ट ऑफिस ना सिर्फ वहां के लोगों के काम आता है बल्कि यहां घूमने आ रहे पर्यटकों को भी खासा आकर्षित करता है।

दूर से देखने में यह आपको एक तैरता हुआ हाउसबोट लगेगा, लेकिन नजदीक से देखने पर श्री नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाता एक और इंसानी कारिस्तानी का नमूना दिख जाएगा। लाल और पीले रंग का लोगो, आपको बरबस ही अपनी ओर खींच लेगा। अपनी तरह का एक अलग आर्किटेक्टचर का बेजोड़ उदाहरण है यह दुनिया का एक मात्र तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस। ऐसा नहीं है कि यह डाकघर केवल घूमने और पर्यटन के काम ही आता है। देश के अन्य डाकघरों की तरह, यहां सारे काम होते हैं। श्री नगर वासी आपको बड़े उत्साह से अपने इस डाकघर के बारे में बताते मिल जाएंगे।

आपको बता दें कि सुन्दर और मनोरम प्राकृतिक छटा के बीच स्थित इस डाकघर का उदघाटन साल 2011 में जम्मू-कश्मीर के उस वक्त के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ-साथ तत्कालीन केंद्रीय संचार और आईटी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने किया था। इस पोस्ट ऑफिस में आपको इंटरनेट की सुविधाओं के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फोन कॉल की सुविधा भी मिल जाएगी। इस हाउसबोट में ही एक और कमरा भी है, जहां आपको एक संग्रहालय मिल जाएगा। इस संग्रहालय में अद्वितीय डाक टिकटों का विशाल संग्रह मौजूद है। तो आपको जब कभी भी इन वादियों में घूमने का दिल करें और श्री नगर जाना हो, तो एक बार दुनिया के एकमात्र फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस को देख जरूर आएं।

और पढ़ें-

आपकी लिखावट से पता चलता है आपका व्यक्तित्व, जानिए राज़ की बात

हिंदू धर्म में क्यूं इतना महत्व रखता है यह अक्षयवट, जानिए विस्तार से

क्या है शैव, वैष्णव और ब्रह्म तिलक, जानें विस्तार से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here