Home Home-Banner truecaller यूजर को मिलेगा spam calls से छुटकारा

truecaller यूजर को मिलेगा spam calls से छुटकारा

4189

आपको दिन में कई Spam Calls आते होंगे| इन Spam Calls से आप काफी परेशान भी हो जाते होंगे| अब स्पैम कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए True caller ने एक नया अपडेट किया है, जिसका नाम मैक्स प्रोटेक्शन है| यह  Spam Calls को ऑटोमेटिक ब्लॉक करने का काम करेगा| आपको बता दें कि यह फीचर अभी सिर्फ Android यूजर्स के लिए जारी किया गया है|  इसका इस्तेमाल पेड सब्सक्रिप्शन वाले लोग ही कर सकते हैं| अब आपको पेड सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत बता दें| इस प्लान के लिए आपको महीने के 75 रुपए देने होंगे और साल के 529 रुपए| आइए अब इसके फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं|

इस Max Protection के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास True caller App का नया वर्जन होना चाहिए या फिर उसके बाद का लेटेस्ट वर्जन| इतना ही नहीं आपके पास  true caller Premium plan का सब्सक्रिप्शन होना भी जरुरी है|

इस प्लान को कैसे activate करें अपने फ़ोन में

सबसे पहले True Caller App ओपन करें| इसमें आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना होगा| अब सेटिंग्स में जाएं और Block ऑप्शन को चुनें| इसमें Max को ऑन कर दें, यह न्यू प्रोटेक्शन को ऑन कर देगा| लीजिए अब आपका Max Protection ऑन हो गया है| आपको बताते चलें कि इसका उपयोग सिर्फ True caller Premium subscription  वाले ही कर सकते हैं|इतना ही नहीं पिछले महीने कंपनी ने एआई कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी लॉन्च किया था। यह AI कॉल रिकॉर्डिंग फीचर प्रीमियम यूजर्स के लिए सिर्फ इंडिया में उपलब्ध है| true caller द्वारा जारी किये गए नए Max Protection फीचर से स्पैम कॉल्स पर काफी हद तक रोक लगेगी। इस फीचर को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद एआई टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करना है।

और पढ़ें-

रंगभरी एकादशी में क्यों की जाती है आंवले के वृक्ष की पूजा, साथ ही जानें एकादशी की सही तिथि

भारत में पान के एक नहीं, है हजारों रंग…

हमारे वृक्ष और वनस्पतियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here