Home Home-Banner क्या भारत से चला जाएगा वॉट्सऐप,दिल्ली हाईकोर्ट में कंपनी ने दी चेतावनी...

क्या भारत से चला जाएगा वॉट्सऐप,दिल्ली हाईकोर्ट में कंपनी ने दी चेतावनी ?

3263

WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए आये दिन कई नए फीचर्स लाता रहता है।जिससे उसके कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। वॉट्सऐप का ऐसा ही एक फीचर्स है एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का जिसे कंपनी ने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए पेश किया है। हालांकि ये हमेशा से ही एक चर्चा का विष्य बना हुआ है।वही अब इसको लेकर कंपनी का एक बड़ा ब्यान सामने आया है।दरअसल कंपनी का कहना है की अगर हाई कोर्ट द्वारा इसे हटाने को कहा जाएगा,तो कंपनी देश से ऐप को रिमूव कर देगी। आपको बता दें की  भारत में लगभग 40 करोड़ लोग मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तमाल करते हैं।लेकीन फिलहाल वॉट्सऐप अपने एक फीचर को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के कटघरे में खड़ा है।आखिर क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।

क्या भारत में बंद हो सकता है वॉट्सऐप ?

दरअसल 2021 Information Technology (IT) के नियम की मानें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग ऐप्स को यूजर्स की चैट्स ट्रेस करने और किसी भी मैसेज के पहले सैंडर की पहचान करने का प्रावधान बनाने की बात कही गई है।यानी मैसेज को पहली बार किसने भाजा है,इसको पता लगाने के लिए यूजर्स के मैसेज को ट्रेस करने को कहा गया है।जिसके चलते सभी यूजर्स के तमाम मैसेज को ट्रेस करना होगा और उनका एक रिकॉर्ड सालों तक अपने पास रखना होगा।जिससे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टूट जाएगा।

वॉट्सऐप ने क्या कहा?

वॉट्सऐप की ओर से पेश की गई तेजस करिया ने डिवीजन बेंच को बताया की अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने को कहा जाता है,तो व्हाट्सएप देश से चला जाएगा,क्योकी ज्यादातर लोग वॉट्सऐप का उपयोग उसके द्वारा दी जाने वाली प्राइवेसी सुविधाओं की वजह से ही करते हैं,जिससे वॉट्सऐप ने करीब 400 करोड़ से भी ज्यादा लोगो को अपने साथ जोड़ा है।

और पढ़े-

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजे गए अमिताभ बच्चन,समारोह में नहीं दिखी आशा भोसले।

फ़ैक्टरियों और वाहनों से बढ़ रहा प्रदूषण, IQAir रिपोर्ट में टॉप-50 में शामिल है फ़रीदाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here