Home Home-Banner इस भारतीय ऐप की मदद से अब आप UAE में भी कर...

इस भारतीय ऐप की मदद से अब आप UAE में भी कर पाएंगे UPI

4078

 

Phone Pay IN UAE: अगर आप डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं और विदेश यात्रा पर यूएई जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए। जी हां भारत अब आगे से अपने यूपाआई पेमेंट सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी फैलाने जा रहा है। इस क्रम में भारतीय डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे(Phone Pay) ने अपना कारोबार दुबई में भी बढ़ा दिया है। अब आप इस ऐप की मदद से यूएई में भी आसानी से यूपीआई(UPI) कर पाएंगे। आपको बता दें कि इस बाबत दुबई की लीडिंग बैंकिंग कंपनी Mashreq और भारतीय डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) कंपनी फोनपे के बीच समझौता हुआ है। अब ये दोनों कंपनियां साथ मिलकर दुबई के शहरों में यूपीआई की सुविधा मुहैया कराएंगी।

फोनपे के इंटरनेशल पेमेंट(international Payment) सीईओ रितेश राय (Ritesh Roy) की माने तो यह कंपनी के लिए काफी खुशी की बात है। अब कस्टमर आसानी से विदेश में भी पेमेंट कर पाएंगे। इन दिनों दुबई में भारतीय को आना जाना भी ज्यादा होने लगा है। ऐसे इस तरह की डिजिटल सुविधा से दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे औऱ साथ ही कारोबार का भी विकास होगा। इस तरह की पेमेंट सिस्टम के लिए Neopay टर्मिनल का इस्तेमाल किया जाएगा।

यहां भी पेमेंट करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं होगी। बस भारत की तरह ही सिंपल प्रोसेस को अपनाना होगा। भारत की तरह वहां भी क्यूआर कोड ( QR Code) उपलब्ध होगा, जिसे आपको स्कैन करना होगा। इसके बाद आप अमांउट (Amount) डाल कर अपना पिन डाल सकते हैं। अच्छी बात यह है कि पेमेंट आपको रूपए में करना होगा औऱ भुगतान वहां की लोकल करेंसी में हो जाएगी। यह पूरा सिस्टम ऑटो मोड पर काम करेगा। स्टेटमेंट (Statement) को लेकर घबराने की जरूरत नहीं। यहां पर किए गए हर एक पेमेंट का स्टेटमेंट आपको भारत के जैसा ही प्राप्त होगा, वो भी आपकी देश की करेंसी (Currency) में।

और पढ़े-

जी टी रोड का क्या संबंध है महाभारत काल से

जानिए माथे पर लगाने वाले सिंदूर के पेड़ के बारे में

भारत और ऐतिहासिक सिल्क रूट की कहानी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here