Your handwriting reveals your personality: कहते है ना कि चेहरा दिल का आईना होता है लेकिन शायद ऐसा नहीं है। चेहरा ही दिल का आईना नहीं होता है बल्कि आपकी लिखावट भी आपके व्यक्तित्व को बताती है। जी हां आप जिस तरह लिखते है। आपके अक्षर बड़े होते हैं या छोटे। आप लिखते वक्त अक्षरों को आपस में सटा कर लिखते हैं या हटा कर, इन सभी से आपके व्यक्तित्व का पता चलता है।
लिखावट स्पेशलिस्ट की माने तो आपके अक्षर आपके व्यक्तित्व का आईना होते हैं। आपकी लेखनी, शब्दों का इस्तेमाल और उसका स्वरूप बताती हैं कि आप किस तरह सोचते हैं। व्यक्ति की लिखावट उसके दिल, दिमाग, शरीर यानी कि पूरे व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है। लिखावट के अध्ययन से व्यक्ति के चिंतन के स्तर तथा उसके सभी गुण-दोष का आकलन एवं अवलोकन किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आपकी लिखावट क्या कहती है, आपके बारे में।
आपकी लिखावट में अक्षरों का आकार
आपके द्वारा लिखे गए अक्षरों का आकार आपके व्यक्तित्व के कुछ गहरे राज के बारे में बताते हैं। अगर आपके अक्षरों का आकार बड़ा होता है तो आप खुले मिजाज के लोग हैं और अगर आपकी हैंडराइटिंग छोटी है, तो आप थोड़े शर्मीले व्यक्ति हैं। बड़ी हैंडराइटिंगग आपके खुले व्यक्तित्व, कॉन्फिडेंट और आकर्षित करने की कला को दर्शाती है। आप मिलनसार किस्म के इंसान हैं। छोटे अक्षर, हर काम को फोकस के साथ करने के बारे में बताते हैं।
अक्षरों के बीच का गैप क्या कहता है
आपकी लिखावट में शब्दों के बीच का गैप भी आपके स्वभाव और आदतों के बारे में बताता है। कई शोध में जानने के लिए मिला है कि जो लोग शब्दों के बीच ज्यादा जगह छोड़ते हैं वह आजाद के साथ जीवन जीना पसंद करते हैं। इन्हें भीड़-भाड़ में रहना पसंद नहीं होता है।
वहीं दूसरे लोग जो कम गैप पर शब्दों को लिखते हैं वे वनिस्पत अकेले रहना पसंद करते हैं। इन्हें अपनी दूसरों के समर्थन की जरूरत पड़ती है। ऐसे लोग दोस्तों या परिवार वालों के बीच रहना पसंद करते हैं।
लिखावट का झुकाव तथा दबाव
एक्सपर्ट्स की माने तो आपकी लिखावट का झुकाव भी बहुत हद तक आपके व्यक्तित्व की जानकारी दे सकता है। अगर आपके शब्दों का झुकाव दायीं तरफ है तो आप नेचर वाइज फ्रैंडली इंसान है। आपको लोगों के साथ घुलना मिलना पसंद है और खुश रहने को ज्यादा अहमियत देते हैं।
आपके द्वारा इस्तेमाल की गई पेन अथवा पेंसिल से पेज पर पड़ने वाला दबाव भी बहुत कुछ बता जाता है। अगर आप इसे काफी टाइट होल्ड करते हैं तो इसका मतलब है कि आप काम के प्रति काफी प्रतिबद्ध हैं। आपके लिए किया गया कमिटमेंट बहुत ज्यादा मायने रखता है।
तो आज से किसी इंसान के सिर्फ उठने-बैठने का तरीका, कपड़ों और बातचीत से ही उसे नहीं परखे बल्कि उसकी लिखावट से भी उसके व्यक्तित्व का आकलन आसानी से कर सकते हैं। हां, केवल एक आधार पर उसकी पूरी पर्सनालिटी को जज करने की भूल ना करें। इंसान का व्यक्तित्व किसी एक आयाम से गढ़ा नहीं होता बल्कि यह अपने में एक गूढ़ विषय है, जिसका विस्तृत अध्ययन मनोविज्ञान में किया जाता रहा है।