Home Home-Banner भारतीय नैसेना का स्वदेशी एंटीड्रोन सिस्टम

भारतीय नैसेना का स्वदेशी एंटीड्रोन सिस्टम

3753

Indian Navy: आज के समय में ड्रोन का इस्तेमाल काफी आम होता जा रहा है,चाहे वह विवाह हो या फिर युद्ध । सब में ड्रोन को काफी अहमियत दी जा रही है। यही बात आज देशी विदेशी सभी धरती पर लागू हो रही है। हाल में भारतीय नौसेना ने भी इस ओर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल भारतीय नौसेना ने एक ऐसा हथियार विकसित किया है जो इसे ड्रोन के हमले की स्थिति में बचाने का काम करेगा।

indian navy

भारतीय नौसेना ने 30 एमएम का हथियार् बनाया है जो इसे स्वार्म ड्रोन्स के हमले से बचाएगा। इसकी खासियत है कि यह युद्ध की स्थिति में जहाज के आसपास रक्षा कवच का निर्माण कर लेगा। भारतीय नौसेना के कमांडर के अनुसार यह हथियार एक बार में 300 स्टील की बॉल्स छोड़ता है जिससे एक ही बार में कई ड्रोन को एक साथ खत्म कर देगा। इसे एके-630 वेपन सिस्टम से फायर किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो यह हथियार स्वार्म ड्रोन्स के खिलाफ काफी प्रभावी देखा गया है और इसके सारे ट्रायल्स को भी पूरा कर लिया गया है।

बतातें चलें कि जब छोटे-बड़े कई ड्रोन्स एक साथ बड़ी संख्या में हमला करते है तो इसे स्वार्म ड्रोन्स अटैक कहा जाता है। बता दें कि दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारतीय नौसेना द्वारा स्वावलंबन 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय नौसेना ने ड्रोनाम काउंटर यानी कि ड्रोन सिस्टम प्रदर्शित किया है। इस सिस्टम की खासियत है कि यह युद्ध क्षेत्र में ड्रोन्स कम्युनिकेशन सिस्टम को जाम कर सकता है और बचाव कार्य में काफी अहम भूमिका भी निभा सकता है। आपको बताते चलें कि यह  ड्रोनाम काउंटर सिस्टम पूरी तरह से भारत में विकसित है यह आत्मनिर्भर भारत की ओर नौसेना का एक अहम कदम है। इस ड्रोन काउंटर सिस्टम को साल 2021 में आईडीईएक्स (IDEX)  कंपटीशन भी जीत चुका है।

और पढ़ें-

समय, घड़ी और भारत….

हिमालय की कड़ियां…भाग(1)

दुनिया में नंबर 1…भारत की हल्दी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here