Home चित्रशाला आंखों का काजल

आंखों का काजल

6647

हाल के दिनों में मशहूर कलाकार सपना चौधरी की तेरी आंख्या का ये काजल गीत पर पर डांस करते हुए विडियो खूब पसंद किया गया और खास कर युवाओं ने इस गीत पर खूब धूम-धड़ाका किया.

क्या आपको पता है कि आंखों में काजल क्यों लगाते हैं ? काजल लगाने से क्या-क्या लाभ है ? सदियों से हमारी सभ्यता में केवल महिलाएं ही नहीं, अपितु पुरुष भी आँखों पर काजल का इस्तेमाल किया करते थे. उस समय काजल हर एक घर में बनाया जाने वाला सौन्दर्य प्रसाधन था. आज भी इस सौन्दर्य प्रसाधन की मांग कम नहीं हुई है.

काजल आपकी आंखों की रौशनी को भी बढ़ाने में मदद करता है. लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें की आंखों की रौशनी को बढ़ाने के लिए आप सदैव घर बना काजल ही प्रयोग करें.

काजल आपके बच्चों को बुरी नजर से भी बचाता है. पहले दादी नानी घर पर काजल बना कर बच्चों के माथे या कान के पीछे लगाती थीं. इसका कारण यही था. आप इस फार्मूले को आज भी प्रयोग कर सकती हैं. इस प्रकार से काजल लगाने के लाभ जानकर आप यदि काजल को अपने जीवन में प्रयोग करती हैं, तो आपको लाभ जरूर मिलेंगे.

यदि किसी स्त्री की खूबसूरती को देखना हो, तो सबसे पहले हमारा ध्यान उसकी आंखों पर ही जाता है. आंखों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए स्त्रियां काजल का उपयोग करती ही हैं. यह हमारी आंखों को कई प्रकार से लाभ भी पहुंचाता है.आप यदि काजल लगाती हैं तो इससे न सिर्फ आपकी ख़ूबसूरती बढ़ती है बल्कि कई प्रकार के फायदे भी आपको मिलते हैं.

आंखों में काजल लगाने से आपकी आंखें ज्यादा आकर्षक लगती हैं. इससे आपकी आंखों की शेप तथा आपका लुक भी सुंदर लगता है. वर्तमान में बहुत सी महिलायें पेंसिल वाले काजल का यूज करती हैं. यह आपकी आंखों के काजल को कलात्मक बनाने में बहुत उपयोगी है.यदि आप नियमित तौर पर काजल का यूज करती हैं, तो आपकी आंखों का धूप से बचाव होता है. अक्सर धूप में आंखें लाल हो जाती हैं तथा आंखों से पानी आने लगता है. इस प्रकार की समस्या से काजल आपका बचाव करता है।. कभी-कभी आंखों में कीट पतंगे गिर जाते हैं तो आंखों से पानी आने लगता है तथा आपकी आंखें लाल हो जाती हैं.

लोग सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचने के लिए सनग्लासेस का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आपके पास सनग्लासेस न हो और अपने सुरमा लगाया है, तो चिंता की कोई बात ही नहीं बनती. बहुत से लोगों को तो पता ही नहीं होगा, कि काजल हमारी आँखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में सक्षम है.

Ankho ka kajal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here