Home Home-Banner 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम? IndiGo की इलेक्ट्रिक Air Taxi दिलाएगी...

7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम? IndiGo की इलेक्ट्रिक Air Taxi दिलाएगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति|

6732

दिल्ली वालो के लिए एक बड़ी खबर है,दरअसल भारत की अग्रणी विमान सेवा कंपनी की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड  यानी (इंडिगो)ने अमेरिका  की आर्चर एविएशन के साथ जुड़ कर भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी सर्विस शुरू करने की पहल की है।ये जॉइन्ट वेंचर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच आने-जाने वाले लोगों को कुशल हवाई यात्रा कराते हुए उनके लक्ष्य तक पहुचाएगी। इस योजना से ये आंदाजा लगाया जा सकता है की ये शहरी परिवहन में क्रांति का एक लक्ष्य है।साथ ही सर्विस के शुरू होने से लोगो के दिल्ली से गुरुग्राम यात्रा करने में लग रहा घंटो का समय भी बचेगा।

कब लॉन्च होगी हवाई टैक्सी सर्विस?

जानकारी के मुताबिक हवाई टैक्सी सर्विस 2026 की शुरुआत तक नई दिल्ली और गुरुग्राम के बीच शुरू हो जाएगी,दोनो शहर काफी व्यस्त शहर है जिसके चलते यात्रा समय काफी बड़ जाता है।लेकीन हवाई टैक्सी सर्विस की शुरुआत के बाद यात्री राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में कनॉट प्लेस से सिर्फ सात मिनट में गुरुग्राम पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं। आपको बता दें की ये हवाई टैक्सी पांच सीटर होगी और ये एयर टैक्सी हेलीकॉप्टर के मुकाबले कम शोर करेगी और सुरक्षा के मामले में भी बेहतर होगा। दिल्ली के बाद मुंबई और बेंगलुरू में भी एयर टैक्सी चलाने की योजना है।

क्या होगा हवाई टैक्सी का किराया?

ये एयर टैक्सी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान में सात मिनट की उड़ान की लागत 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है।आर्चर एविएशन के संस्थापक और सीईओ का कहना है की अमेरिकी नियामक,फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के साथ चर्चा चल रही है,उसके विमानो के लिए प्रमाणन प्रक्रिया लगभग पुरी हो गई है,और अगले साल तक पुरी तरह प्रमाणन मिलने  की उम्मीद है,eVTOL विमान,जिसे मिडनाइट विमान के नाम से जाना जाता है,उसमे कम नॉइज लेवल और बढ़े हुए सुरक्षा उपायों के साथ काफी प्रभावशाली फीचर्स हैं। यह विमान एक आरामदायक और कुशल यात्रा का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। हर विमान छह बैटरी पैक से लैस होगा। जो 30-40 मिनट में चार्ज हो जाएगी।

और पढ़े-

जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी,जानें क्या रही कटऑफ

हिन्दुस्तानी हस्तशिल्प का नायाब उदाहरण है कोल्हापुरी चप्पलें, जानें विस्तार से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here