Home Home-Banner पैरा एशियन में भारतीय खिलाड़ी मचा रहे हैं धूम

पैरा एशियन में भारतीय खिलाड़ी मचा रहे हैं धूम

3585

asian para games 2023

Asian para Olympic 2023: भारतीय पैरा एथलीटों ने हांगझू एशियन खेलों में अपनी धमाकेदार शुरूआत से पूरे देश का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है। मंगलवार 24 अक्तूबर को यानी कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत ने चार गोल्ड सहित कुल 18 मेडल अपने नाम किए। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर अपना जगह बना पाया था। पैरा एशियाई खेलों में पैरा कैनोइंग (पाल नौकायन) में गोल्ड मेडल जीत कर प्राची यादव ने इस खेल में पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का खिताब अपने नाम किया। हालांकि अभी तक भारत द्वारा कुल 35 मेडल जीते गए हैं।

भारत ने 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 कांस्य के साथ चीन, ईरान, उज्बेकिस्तान के बाद तालिका में चौथे स्थान पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। प्रितयोगिता में प्राची ने कैनोइंग वीएल 2 में सिल्वर मेडल जीतकर फिर से केएल 2 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। दीप्ति जीवनजी ने महिला टी 20 में 400 मीटर, शरत शंकरप्पा मकनहल्ली ने पुरूष टी 13 में 5 हजार मीटर और नीरज यादव ने पुरूष एफ 54/55/56 को मंगलवार तक गोल्ड अपने नाम किया।

आपको बताएं कि केएल 2 में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्राची यादव लकवाग्रस्त हैं, बावजूद इसके उन्होंने इस स्पर्धा में 500 मीटर की दूरी को 54.96 सेकंड मे पूरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस वर्ग में एथलीट अपने हाथ और शरीर के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल कर खुद को आगे बढ़ाते हैं। आपको बता दें कि प्राची ग्वालियर की रहने वाली है।

भारतीय पुरूषों ने एफ 54/55/56 चक्का फेंक स्पर्धा में तीनों मेडल अपने नाम किए। इस स्पर्धा में नीरज यादव ने 38.56 मीटर की रिकॉर्ड दूरी के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया तथा योगेश कथुनिया और मुथुराजा ने क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान को सुरक्षित किया। पैरा निशानेबाजी में रूद्राक्ष खंडेलवाल और मनीषा नरवाल ने पी1 पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में सिल्वर और कांस्य मेडल अपने नाम किया।

और पढ़ें-

हिमालय की कड़ियां…भाग(1)

दुनिया में नंबर 1…भारत की हल्दी

भारत में पान के एक नहीं, है हजारों रंग…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here