Home Home-Banner छठ पूजा कब है? नहाय खाय, खरना और सूर्य के अर्ध्य कब

छठ पूजा कब है? नहाय खाय, खरना और सूर्य के अर्ध्य कब

4250

kharna puja

Chhath puja 2024: छठ का महापर्व 4 दिनों तक चलता है और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि के दिन छठ पर्व मनाया जाता हैं। छठ पूजा में खरना का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन सुबह से लेकर शाम तक व्रती उपवास करती हैं और शाम को भोजन के रूप में प्रसाद ग्रहण करती हैं।  शास्त्रों में खरना का मतलब शुद्धिकरण बताया गया है। इस दिन से ही छठ पूजा का प्रसाद बनाने की शुरूआत हो जाती है। छठ से जुड़ी मान्यता है कि जो लोग छठ मैया का व्रत करते हैं और नियमपूर्वक विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है।

खरना को लोहंडा भी कहा जाता है। खरना वाले दिन से ही महिलाएं पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं। इस दिन छठी मैय के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है। प्रसाद बनाने में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। खरना की शाम को गुड़ से बनी खीर जिसे कुछ जगह रसिया भी कहते हैं, को बनाया जाता है। इस दिन की खास बात यह है कि छठी मैया का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर पारंपरिक रूप से तैयार किया जाता है। प्रसाद बनने के पूजा अर्चना होती है और फिर प्रसाद को सबसे पहले व्रती को ग्रहण करने को दिया जाता है। उसके बाद ही इसे कोई और ग्रहण कर सकता है।

इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चन के साथ लोकगीतों का भी अपना ही अलग महत्व है। लोकगीतों से समूचा परिवेश सराबोर रहता है। खरना में खीर या रसिया के साथ घी से चुपड़ी रोटी भी तैयार की जाती है। इसके बाद रात्री से ही छठ का मुख्य प्रसाद ठेकुआ भी तैयार किया जाता है। खरना वाले दिन से ही व्रती मानसिक तौर पर निर्जला उपवास के लिए तैयार होने लगती हैं। खरना की शाम को खीर का प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही व्रती का लगभग 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है। जो कि अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के रूप में समाप्त होता है।

5 नवंबर नहाय खाय के बाद 6 नवंबर यानी कि बुधवार खरना के साथ ही सूर्य की उपासना और निर्जला उपवास शुरू हो गया है। 7 नवंबर यानी कि वीरवार की शाम को डूबते हुए सूर्य को तथा 8 नवंबर यानी शुक्रवार कि की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही व्रती पारण कर सकती है। खरना में बनाए गए प्रसाद की विशेषता है कि इस दिन सारा का सारा सामान सिर्फ शुद्ध घी में ही बनाया जाता

बिहारी के दोहे में सामाजिक संदेश

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here