भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर झारखंड के राज्य आयुक्त श्री हिमांशु शेखर चौधरी ने एक नई शुरुआत की है. उन्होंने राज्य सूचना आयोग में कार्यरत सभी बहनों से राखीं बंधवाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने बहनों को उपहार में पौधा दिया और कहा कि बहनें वृक्ष को मानें भाई व पर्यावरण संरक्षण में सब अपना कर्तव्य निभाएं.
राज्य सूचना आयोग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. हर वर्ष की भांति राज्य सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी को आयोग की सभी महिला कर्मियों ने राखी बांधी. महिलाकर्मी शांति, मनीषा, उर्वशी, सोनम और सरिता ने राज्य सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी की कलाई पर राखी बांध उनके दीर्घायु होने की कामना की. चौधरी ने सभी महिलाकर्मियों को मिठाई, वस्त्र , नकद और एक फलदार पौधा उपहार में दिया.
हिमांशु शेखर चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर यह उनका आखरी रक्षाबंधन है. इसलिए आयोग की सभी बहनों को एक-एक पौधा उपहार में दिया ताकि अगले वर्ष से सभी बहनें पौधों को राखी बांधें और उसकी रक्षा करें. राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि यदि सभी भाई अपनी बहन को रक्षाबंधन पर एक भी पौधा उपहार में दें और बहन उस पौधे की देखभाल और रक्षा सुनिश्चित करे तो तेज़ी से बिगड़ रहे पर्यावरण संतुलन को ठीक करने में सार्थक प्रयास साबित होगा.
सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी के इस पहल से आयोग की महिला सफाई कर्मी, महिला दैनिक मज़दूर कर्मी सहित सभी महिला कर्मी भाव विह्वल दिखीं. सभी महिलाकर्मियों ने कहा कि जो सम्मान और आदर हम लोगों को सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी से मिला, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. सभी महिलाकर्मियों ने कहा कि उनके द्वारा उपहार में दिए गये पौधों की देखभाल और रक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है. सभी ने संकल्प लिया कि वे पौधे की रक्षा करेंगी ताकि हिमांशु सर के कार्यकाल के बाद हम लोग हर वर्ष उनके द्वारा दिए गए पौधे को राखी बांध सकें.
Raksha bandhan par rajay suchna ayukt himanshu shekhar chaudhary