भारत मार्च के अंत तक जापान से पहली छह E5 सीरीज शिंकानसेन ट्रेनों (बुलेट ट्रेन) की खरीद की डील पूरी करेगा। साथ ही भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर जिस तेज़ी से काम चल रहा है उसे देखते हुए लगता है की रेलवे जून-जुलाई 2026 में गुजरात में पहली ट्रेन का परिचालन शुरू कर देगी| खबरों की माने तो नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) इस साल 15 अगस्त तक ट्रेनों की खरीद, ऑपरेटिंग सिस्टम सहित सभी अनुबंधों के लिए बोली लगाएगी।
भारत की बुलेट ट्रेन का निर्माण कार्य
आपको बता दें कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच बन रही 508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में ‘सीमित स्टॉप’ और ‘ऑल स्टॉप’ सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। यहां सीमित स्टॉप वाली ट्रेनें मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी केवल दो घंटे में तय करेंगी। वहीं दूसरी सेवा में लगभग 2 घंटे और 45 मिनट लगेंगे। अधिकारियों के अनुसार जनवरी तक परियोजना की कुल फिजिकल प्रोग्रेस लगभग 40% है। इसमें से गुजरात में प्रगति अधिक (48.3%) है। वहीं महाराष्ट्र में प्रगति अभी कम (22.5%) है। अधिकारी बताते है कि पिछले एक साल में परियोजना में 100 किमी से अधिक वायाडक्ट (ऊंचा विस्तार) बनकर पूरा हो चुका है।
महाराष्ट्र की उमदा प्रगति
रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में उमदा प्रगति देखी गयी है। राज्य प्रशासन ने सभी जिला कलेक्टरों को इस महीने के अंत तक जमीन सौंपने का काम पूरा करने का निर्देश भी दे दिया है। रेलवे से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि ” हम यह देखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि पिछली महाराष्ट्र सरकार के कारण हमने जो समय गंवाया है उसकी भरपाई के लिए हम भौतिक प्रगति को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।”
और पढ़ें-
कौन है दुनिया की सबसे पुरानी भाषा, आइए जानते हैं
नीलगिरी, नीले पहाड़ों की सच्चाई के पीछे का रहस्य
कैसी थी भारतीय कॉमिक्स की रंग बिरंगी दुनिया..