Home Home-Banner पहले दिन से सुर्खियां बटोर रही करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू...

पहले दिन से सुर्खियां बटोर रही करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म “क्रू” ने दमदार ओपनिंग की

5177

Crew movie review : करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म “क्रू” 29 मार्च को सिनेमा घरों में आ चुकी है| आपको बता दें कि इस फिल्म की कॉमेडी दर्शकों को खूब लुभा रही है| “क्रू” ने पहले दिन से ही सुर्खिया बटोरी साथ ही इसकी ओपनिंग भी काफी दमदार रही| पहले वीकेंड में ही “क्रू” ने 32.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन करा था और अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर राज करते हुए अच्छी कमाई भी की|

फिल्मी ज्ञानियों का अनुमान था कि ये पहले दिन लगभग 5-6 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन करेगी| लेकिन “क्रू” ने ऑडियंस का दिल ऐसे जीता कि इस फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर डाली | इतना ही नहीं अगले दो दिन भी फिल्म ने खूब कमाई करी| इस दमदार वीकेंड के बाद, कामकाजी हफ्ते की शुरुआत से फिल्म का असली टेस्ट होना था|

बॉक्स ऑफिस की माने तो, फिल्म ने चौथे दिन 4.5 करोड़ से 5 करोड़ के बीच कलेक्शन किया था| इतना ही नहीं आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई 37 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है| भरोसा जताया जा रहा है कि अगले हफ्ते से इसकी कमाई में और भी उछाल देखने को मिलेगा| आपको बताते चलें कि पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए गुरुवार तक, यानी तीन दिन में फिल्म को करीब 13 करोड़ की जरूरत पड़ेगी|

अब आपको कलाकारों की एक्टिंग के बारे में बता दें कि करीना कपूर खान, तब्बू और कृति की एक्टिंग मूवी में देखने लायक है| आपको इन बड़ी फिल्म एक्टर्स के साथ साथ कॉमेडी के बादशा कपिल शर्मा और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ भी मूवी में देखने को मिल जाएंगे| इन दोनों की एक्टिंग भी दर्शकों को खूब लुभा रही है|

और पढ़ें-

भारतीय संस्कृति और इतिहास की झलक मिलती हैं इन प्राचीन गुफाओं में

अचार का विचार आख़िर आया कहां से..जानिए हम से

आइए आज आपको भारत के सबसे पहले संग्रहालय की सैर करा लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here