Home टेप रिकॉर्डर साहित्य से है सिनेमा

साहित्य से है सिनेमा

5202

भारतीय सिनेमा और साहित्य का रिश्ता काफी पुराना है. जब कहानी पर आधारित फिल्में बनाने की शुरुआत हुई, तो इनका आधार साहित्य ही बना. भारत की पहली फीचर फिल्म दादा साहब फाल्के ने बनाई, जो भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के नाटक हरिश्चंद्र पर आधारित थी.

हिंदी के सर्वाधिक लोकप्रिय साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के उपन्यासों पर कई फिल्में बनीं. हालांकि, वे फिल्में सिनेमा घरों में चल नहीं पाई. प्रेमचंद की कहानी पर मोहन भावनानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिल मजदूर’ को तो मुंबई में प्रतिबंधित कर दिया गया था और पंजाब में यह ‘गरीब मजदूर’ के नाम से प्रदर्शित हुई थी. इससे प्रेमचंद को काफी धक्का लगा था.

60 के दशक तक काफी उपन्यासों पर फिल्में बनीं, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाई. वैसे, 1941 में भगवतीचरण वर्मा के उपन्यास पर बनी फिल्म चित्रलेखा काफी सफल रही. विमल मित्र और शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यासों पर बनी फिल्म साहेब, बीवी और गुलाम, देवदास और परिणीता बेहद सफल रही.

फणीश्वरनाथ रेणु की कहानी मारे गए गुलफाम पर बनी फिल्म तीसरी कसम को राष्ट्रीय पुरस्कार तो मिला, लेकिन ये फिल्म सिनेमा घरों में नहीं चली. इस कारण फिल्म के निर्माता भारी कर्ज में डूब गए. साहित्य पर आधारित सिनेमा की सफलता का असली स्वाद 1965 में आर. के. नारायण के उपन्यास पर बनी फिल्म गाइड ने चखा. यही हाल हुआ 1977 में सत्यजित रे की पहली हिंदी फिल्म शतरंज के खिलाड़ी का, जो मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास पर आधारित थी. इसी तरह भारतीय सिनेमा और साहित्य का मेल-जोल चलता रहा.

साल 2000 के बाद कई फिल्में भारतीय उपन्यासों पर बनीं, जिनमें कुछ फ्लॉप तो कई सुपरहिट रही. इसमें सबसे ज्यादा सफलता चेतन भगत के उपन्यासों को मिलीं। फाइव पॉइंट समवन पर आधारित फिल्म थ्री इडियट्स बॉलीवुड की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इस दौरान ब्लैक फ्राइडे (हुसैन जैदी), 2 स्टेट्स (चेतन भगत), पिंजर (अमृता प्रीतम) के उपन्यासों पर बनी फिल्में सफल रही वही दूसरी ओर ज्ञान प्रकाश के उपन्यास मुंबई फब्लेस पर बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट फ्लॉप साबित हुई.

हाल ही में आई हरिंदर सिंह के उपन्यास कालिंग सहमत पर बनी मेघना गुलजार की फिल्म राजी सुपरहिट रही. इसी कड़ी में इस साल अनुजा चैहान के उपन्यास पर आधारित दि जोया फैक्टर बन रही है|

Sahitya se hai cinema

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here