अमेरिका के अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलियन और उनके यूएफओ पर आधारित अपनी रिपोर्ट को जारी कर दिया है। नासा ने यूएफओ से जुड़े अपने इस रिपोर्ट को लगभग एक साल के अध्ययन के बाद जारी किया है। नासा ने अपने 33 पन्नों के रिपोर्ट में बताया है कि ऐसी कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। जिनसे यह पता चले कि इन घटनाओं के पीछे एलियंस का ही हाथ है। लेकिन साथ ही साथ उसने इन से जुड़ी संभावनाओं को भी सिरे से नहीं नकारा है।
रिपोर्ट में नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने इस बात पर जोर दिया कि निश्चित तौर पर पृथ्वी से भी इतर जीवन है। नासा का मानना है कि इससे जुड़े विस्तृत अध्ययन के लिए उमदा तकनीकों के साथ साथ एडवांस सैटेलाइट्स की जरूरत पड़ेगी।
नेल्सन ने ऐलान किया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए यूएपी रिसर्च डायरेक्टर की नियुक्ति की जा रही है। जिसके नियुक्ति की सिफारिश एक स्वतंत्र रिसर्च टीम की तरफ से की गई थी। नासा ने कहा है कि वो साइंटिफिक तरीके से इन एलियन या यूएफओ की खोज करेगा।16 लोगों की बनी इस टीम में साइंटिफिक, एयरोनॉटिक और डेटा एनालिटिक एक्सपर्ट्स भी शामिल हैं।
पिछले साल अक्टूबर में एस्ट्रोफिजिसिस्ट डेविड स्परजेल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। 9 महीने लगातार घटनाओं के जांच पड़ताल करने के बाद कोई ठोस नतीजा नही निकला । पिछले दिनों मेक्सिको की संसद में दो शवों को रखने के बाद एक अलग ही बहस शुरू हो गई है। नासा के निल्सन ने कहा है कि इस तरह के रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि दुनिया को भी इस पर काम करने का मौका मिले। बताते चलें कि मैक्सिको की कांग्रेस में बीते दिनों एक डेड बॉडी को लेकर खबरें चली थीं । इस डेड बॉडी के लंबे सिर,छोटे शरीर और मात्र तीन उंगलियां ही मौजूद थी । कुछ पत्रकारों के स्वघोषित दावों को तब अस्वीकार कर दिया गया जब उन्होंने इसे विदेशी लाशें कहीं। जो कि 1800 साल पुराने बताए जा रहे हैं।
पेंटागन ने पहले भी एक वीडिया जारी किया था।जिसमें नौसेना के पायलट शामिल थें।उन्होंने अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर कुछ रहस्यमयी एयरक्राफ्ट देखे थे। जिनकी स्पीड मौजूदा एविएशन तकनीक से भी ज्यादा थी। साथ ही एयरक्राफ्ट की बनावट भी रहस्यमयी सी थी। यह पता लगाना बहुत मुश्किल था कि फ्लाइट को कंट्रोल कहां से किया जा रहा है।
और पढ़ें-
कौन थी भारत की मोनालिसा….बणी-ठणी
भारतीय संस्कृति की परिचायक नटराज की मूर्ति…
भीमबेटका की कहानी हमारी जुबानी…..