Ramlala and Ramnavmi: इस रामनवमी पर रामलला के श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है| इस साल आप सभी रामनवमी पर रामलला के 24 घंटे दर्शन कर पाएंगे| आपको बता दें कि अयोध्या में रामनवमी की तैयारियां शुरू हो चुकी है| बीते गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे थे| वहां उन्होंने रामनवमी की तैयारियों के लिए बैठक की| इस बैठक में उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन, ठहरने, पेयजल, मेडिकल सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं करने को कहा। उन्होंने तैयारियों में मानक बदलाव भी कराए और वांछित दिशा निर्देश भी जारी किए | इस बाबत योगी आदित्यनाथ ने भी देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैठक की| जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा| दिन हो या रात आरती हो या फिर भोग हर समय राम भक्त दर्शन कर सकेंगे।
50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की है उम्मीद
इस साल की रामनवमी बेहद खास होने वाली है। क्योंकि इस साल रामलला की पहली रामनवमी होने वाली है| जिसके चलते सुरक्षा कड़ी कर दी है। आपको बता दें कि यहां पर प्रत्येक दिन लगभग 2 लाख भक्त दर्शन करने आते हैं| कभी-कभी यह संख्या 4 से 5 लाख तक पहुंच जाती है। अब इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आम दिनों में जब इतने श्रद्धालु अयोध्या आते हैं तो रामनवमी के मौके पर यह संख्या बढ़ेगी| साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि 15 से 17 अप्रैल तीनों दिनों तक मंदिर खुला रहेगा| अगर जरूरत पड़ी तो मंदिर को 17 अप्रैल के बाद भी एक और दिन 24 घंटे के लिए खोला जाएगा|