Home टॉप स्टोरीज सुधारना है सेहत, तो रसगुल्ला है आपके लिए

सुधारना है सेहत, तो रसगुल्ला है आपके लिए

5153

आमतौर पर रसगुल्ला हर किसी को बहुत पसंद होता है. लेकिन सेहत को लेकर सजग रहने वाले ज्यादातर लोग ये सोचकर रसगुल्ले से दूर रहते हैं कि कहीं ये रसगुल्ला उनकी सेहत पर भारी ना पड़ जाए. लेकिन अब रसगुल्लों के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है. अब रसगुल्ला आपकी सेहत को सुधारने में भी आपकी मदद करेगा. रसगुल्ले को बनाने के लिए इसे फ्राई नहीं करना पड़ता है. साथ ही बहुत कम चीनी वाली चाशनी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से इसमें कम मात्रा में कैलोरी होती हैं. कम कैलोरी होने की वजह से रसगुल्ले का सेवन वजन कम करते दौरान भी किया जा सकता है.

रसगुल्ले में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, लैक्टोएसिड और केसिन होता है, जो सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. यानी रसगुल्ला स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक मिठाई है. इसके कई फायदे हैं. अगर आप पीलिया की बीमारी से परेशान हैं, तो आप रोज सफेद रसगुल्लों का सेवन करें. इससे पीलिया की समस्या बहुत ही जल्द ठीक हो जाएगी. यूरिन इंफेक्शन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रसगुल्लों का सेवन सुबह शाम कर सकते हैं. आंखों में जलन या दर्द होने पर भी आप रसगुल्ले का सेवन करें. इसके सेवन करने से आंखों में जलन की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है.

अगर किसी इंसान को थकान महसूस हो रही हो, तो उस इंसान को रसगुल्ले का सेवन जरूर करना चाहिए. रसगुल्ले के सेवन से थकान एक दम दूर हो जाती है. 100 ग्राम रसगुल्ला में 186 कैलोरी में से 153 कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन होते हैं. जिसकी वजह से वजन कम करने के दौरान भी आप रसगुल्ले का सेवन कर सकते हैं. चूंकि रसगुल्ला छेना का बना होता है, इसलिए दूध में पाया जाने वाला हेल्दी तत्व कैल्शियम भी प्रचूर मात्रा में देता है, जिससे शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं. अब रसगुल्ले के इतने सारे फायदे जानने के बाद हमें नहीं लगता कि आपको मन मसोसना पड़ेगा. आगे से जब भी आपका कुछ मीठा खाने का जी चाहे, तो दिल खोल के रसगुल्ला खाएं. आखिर सवाल अब सिर्फ स्वाद का नहीं सेहत का भी है, तो जनाब अब जमकर खाइए रसगुल्ले और बनाइए अपनी सेहत.

Sudharna hai sehat to rasgulla hai apke liye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here