Home Social Enginner मेरे लिए राजनीति से पहले समाज सेवा है महत्वपूर्ण – नीरज शर्मा

मेरे लिए राजनीति से पहले समाज सेवा है महत्वपूर्ण – नीरज शर्मा

16560
मेरे लिए राजनीति से पहले समाज सेवा है  महत्वपूर्णकहते हैं
नीरज शर्मा (विधायक, NIT  फरीदाबाद)

 

जहाँ एक ओर देश इस भयानक त्रासदी में एक-एक साँस के लिए लड़ रहा है, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर कई राजनेता अपने स्वार्थ हेतु दलगत राजनीति करते नहीं थक रहे। ऐसे में इस तरह की दलगत राजनीति के हमेशा अपवाद रहे युवा कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा घूसखोरी, कालाबाज़ारी, रिश्वतखोरी जैसे कई मामलों को प्रमुखता से उजागर कर रहे हैं और ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया है, वे हमेशा से ही फरीदाबाद के लोगों की आवाज़ बनके उनके छोटे से छोटे मुद्दों को उठाते आए हैं।

टीम द हिंदी द्वारा विधायक नीरज शर्मा (NIT  फरीदाबाद ) पर एक ख़ास रिपोर्ट

नीरज के लिए स्वयं से पहले जनता है और जनता के सुख के लिए हर संभव प्रयास करना उनका एकमात्र लक्ष्य! और उन्होंने ये साबित भी कर दिया, इस विषम दौर में भी वे अपने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर उनकी हरेक समस्या का समाधान करते रहे और आज भी कर रहे हैं। वर्तमान में देश को इसी तरह के युवा नेतृत्व की आवश्यकता है, जो राजनीति से पहले समाज सेवा को महत्वपूर्ण मानता है।

Mere liye rajneeti sei phele samaj seva hai mehetvpurn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here