Home प्रेस विज्ञप्ति स्वरूप ढौडियाल पर केंद्रित स्मारिका का विमोचन

स्वरूप ढौडियाल पर केंद्रित स्मारिका का विमोचन

5995


नई दिल्ली। गांधी शांति प्रतिष्ठान में प्रसिद्ध रचनाकार, संपादक, नाट्य लेखक, निर्देशक स्वर्गीय स्वरूप ढौडियाल के 85वीं जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर एक स्मारिका का विमोचन किया गया। साहित्य, पत्रकारिता और लेखन से जुड़े अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों में राजेन्द्र सिंह, पूर्व महानिदेशक कोस्टल गार्ड, डॉ गंगा प्रसाद विमल, समयांतर के संपादक पंकज बिष्ट, मंगलेश डबराल, डॉ हरिसुमन बिष्ट, अवतार सिंह रावत, महेश चंद्रा आदि रहे। इन लोगों ने स्वरूप जी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला।

साथ ही प्रसिद्ध कहानीकार बल्लभ डोभाल द्वारा लिखित खण्ड काव्य सैनिक संवाद का भी लोकार्पण किया गया। स्वरूप ढौडियाल के सुपुत्र विनोद ढौडियाल, जो अलकनंदा पत्रिका के संपादक हैं और अपने पिता के साहित्यिक कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं, उनके द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।vi ka कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी खंतवाल पंत एवं सुषमा जुगरान ध्यानी द्वारा किया गया।

Swaroop dhodiyaal par kendrayit smarika ka vimochan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here