Home Home-Banner सरकारी लेब के साथ अब प्राइवेट लेब भी कर सकेंगे कोरोना वायरस...

सरकारी लेब के साथ अब प्राइवेट लेब भी कर सकेंगे कोरोना वायरस की जांच!

4635

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के कुछ शहरों में कोरोना Covid 19 वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है! भारत के कुछ राज्यों ने इसे आपातकाल भी घोषित कर दिया है! दिल्ली के बाद अब उत्तरप्रदेश में भी शिक्षा संस्थान बंद करने के आदेश जारी किये हैं!Covid 19 संक्रमण से बचने के लिए लोगों को भीडभाड वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है! बहुत आवश्यक न हो तो यात्रा से भी परहेज करने की सलाह सरकार की ओर से दी गई है!

द हिन्दी अपनी जिम्मेदारी समझती है, इसलिए जनहित में हम भारत में तमाम उन सेंटरों के बारे में बता रहे हैं जो कि कोरोना वायरस की जांच कर रहे हैं! कृपया इस जानकरी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं ताकि संक्रमित लोगों की मदद की जा सके…

कोरोना की पहचान के लिए बने परीक्षण केंद्र की सूची निम्नप्रकार से है

आंध्र प्रदेश

1. श्री वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुपति

2. आंध्र मेडिकल कॉलेज,

विशाखापट्टनम

3.जीएमसी, अनंतपुर

अंडमान एंड निकोबार द्वीप

4. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर

असम

5. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी

6. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़

बिहार

7. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना

चंडीगढ़

8. पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

छत्तीसगढ़

9. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज, रायपुर

दिल्ली-एनसीआर

10. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज, दिल्ली

11. नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल, दिल्ली

गुजरात

12. बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद

13. एमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर

हरियाणा

14. पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक

15. बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत

हिमाचल प्रदेश

16. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला

17. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा, टांडा

जम्मू कश्मीर

18. शेर ए कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर

19. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू

झारखंड

20. एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर

कर्नाटक

21. बेंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बेंगलुरू

22. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीरोलॉजी फील्ड यूनिट, बेंगलुरू

23. मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मैसूर

24. हसन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हासन, कर्नाटक

25. शिमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, शिवमोगा, कर्नाटक

केरल

26. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीरोलॉजी फील्ड यूनिट, केरल

27. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम

28. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड

मध्य प्रदेश

29. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज, भोपाल

30. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर

मेघालय

31. एनईआईजीआरआई ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलोंग

32. इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर

33. कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इंफेक्शियस डिजीसेस, मुंबई

मणिपुर

34. जेएन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल, इंफाल-ईस्ट, मणिपुर

ओडिशा

35. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर

पुड्डुचेरी

36. जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च

पंजाब

37. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला

38. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर

राजस्थान

39. सवाई मान सिंह, जयपुर

40. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

41. झलवर मेडिकल कॉलेज. झलवर

42. एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर

तमिलनाडु

43. किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंशन मेडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नई

44. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,थेनी

त्रिपुरा

45. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला

तेलंगाना

46. गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद

उत्तर प्रदेश

47. किंग्स मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

48. इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

49. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़

उत्तराखंड

50. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्दवानी

पश्चिम बंगाल

51. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंट्रिक डिजीज, कोलकाता

52. आईपीजीएमईआर, कोलकाता

भारत में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए निजी प्रयोगशालाओं में COVID-19 परीक्षण किया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) मान्यता प्राप्त सभी निजी प्रयोगशालाओं को COVID-19 परीक्षण करने की अनुमति होगी, शनिवार 21 मार्च 2020 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी।

साथ ही साथ सरकार ये भी निर्धारित कर रही है कि प्राइवेट हाथों में जांच के जाने से आम आदमी प्रभावित न हो! सरकार ने कोरोना के टेस्ट के लिए 4500 रूपये अधिकतम की राशि तय की है ताकि जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े।

कोरोना की जांच के लिए अनुबंधित किये निजी प्रयोगशालाओं के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

Sarkari lab ke saaath ab private lab bhi kar skegei corona ki janch

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here