Home Home-Banner Fastag KYC कराने का आज है आखिरी दिन. जल्दी से करें ये...

Fastag KYC कराने का आज है आखिरी दिन. जल्दी से करें ये काम

3482

Fastag KYC Update Last Date: जिन्होंने अपना फास्टैग केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए आज का दिन है खास। आज यानी कि 31 जनवरी फास्टैग केवाईसी का आखिरी दिन है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा। दरअसल, नेशनल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग के दुरूपयोग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया था। बहुत सारे लोग एक साथ कई सारे फास्टैग इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने केवाईसी नहीं करवाई है।

आपको बता दें कि ऐसे में जिन लोगों ने अब तक अपना फास्टैग केवाईसी कम्पलीट नहीं करवाया है, वे आज ही इसे करवा लें, नहं तो कल एक फरवरी से उनका फास्टैग काम करना बंद कर देगा और टोल प्लाजा पर आपको लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ सकता है।

कैसे होगी फास्टैग केवाईसी-

फास्टैग केवाईसी के लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तो होगा ही। इसके साथ आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए और पहचान  पत्र के रूप में पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी चलेगा। आप केवाईसी में अपने अड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या पासपोर्ट की कॉपी भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लगाना होगा।

ऑनलाइन फास्टैग-

आपको सबसे पहले htpp://fastag.ihmcl.com पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद KYC वाले सेक्शन में जाना होगा और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा। अब सामने आपके MY Profile आ जाएगा। यहां पर KYC  सब सेक्शन में मांगी गई जानकारी को भर देना है साथ ही सारे डॉक्यूमेंट को भी लगा देना है। अब हो गया आपका काम। यहां पर ध्यान  देने की बात यह है कि पेज लॉग-आउट से पहले एक बार अपने केवाईसी अपडेट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं फास्टैग केवाईसी-

अगर आप किसी भी कारण से ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास दूसरा रास्ता भी है। इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जिससे आपके फास्टैग की सुविधा प्रदान की जा रही है। वहां आप फास्टैग केवाईसी की फॉर्म को मांग कर भर दें और साथ में जरूरी कागजात भी लगा दें। फिर इसे बैंक अधिकारी को सबमिट कर दें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल  नंबर पर फास्टैग अपडेट से जुड़ा मैसेज आ जाएगा। तो जल्दी से अपना फास्टैग केवाईसी कम्पलीट करें। क्योंकि, आज है आखिरी मौका।

और पढ़ें-

क्या है शैव, वैष्णव और ब्रह्म तिलक, जानें विस्तार से

कस्तूरी हिरण की कस्तूरी ही है इसकी जान की दुश्मन, जानें क्यूं ?

हिन्दू संस्कृति में पीपल के वृक्ष का महत्व, क्यूं नारायण ने पीपल की तुलना स्वयं से की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here