उत्तर प्रदेश में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है।दरअसल India Meteorological Department ने मौसम मे उतार चढ़ाव को लेकर यूपी के कई जिलों में 27 से 28 अप्रैल के बीच में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बताई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खासकर पश्चिमी यूपी में बारिश का दौर शुरू होने वाला है।जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं अगर बात की जाए दिल्ली एनसीआर की तो कई इलाकों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट दोनों जारी किये गये है।अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश,बर्फबारी के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है।अगर बात करें पंजाब की तो पंजाब में मेघ गर्जने के साथ साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चलने की संभावना है,वही हरियाणा, राजस्तान,और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।