Home Home-Banner उकाला चाय स्वास्थ्य और स्वाद दोनों में आगे

उकाला चाय स्वास्थ्य और स्वाद दोनों में आगे

3693

ukala tea

Ukala Tea: बदलते मौसम और सर्दी-जुकाम के इस सीजन में कई सारी परेशानियों से हम परेशान रहते है। मौसम के बदलाव और दस्तक देती ठंड में बहुत सारे लोग सर्दी-जुकाम से बचने के लिए कई तरह के देशी नुस्खें अपनाते हैं। कोई काढ़ा का इस्तेमाल करता है तो कोई हल्दी वाले दूध का। लेकिन आपको बहुत सारे लोग ऐसे भी मिल जाएंगे जिन्हें हल्दी वाला दूध नहीं पसंद । ऐसे में हम आपको बता रहे हैं महाराष्ट्र की फेमस उकाला चाय के बारे में ।

महाराष्ट्र स्पेशल उकाला चा आपकी इम्यूनिटी को तो बूस्ट करता ही है साथ ही साथ एक नए स्वाद से भी आपको रू-ब-रू कराता है। उकाला चाय की खासियत है कि इसे हल्दी और दूध के साथ बनाया जाता है। इसमें चिरौंजी,इलायची, हल्दी और चाय मसाला डाला जाता है। उबलते हुए दूध और पानी के मिश्रण में इन मसालों को डालकर बाद में मिठास के लिए गुड़ भी मिलाया जाता है। याद रहे उकाला चाय को गरम गरम सेवन करने से काफी फायदा मिलता है।

यह उकाला चाय एक हेल्दी ड्रिंक है। जिसे आप सर्दी-जुकाम खांसी होने पे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खुबियों की वजह से डायटीशियन भी इसे पीने की सलाह देते हैं। उकाला चाय ना सिर्फ एक हेल्दी ड्रिंक है बल्कि यह एक इम्यूनिटी बूस्टर की तरह भी काम करता है। बदलते मौसम में सांस संबंधी दिक्कतों में आराम के साथ शरीर को भी डिटॉक्स करता है।

उकाला चाय शरीर से निकलने वाले बाई प्रोडक्टस यानी की फ्री रेडिक्लस जो कि एक टॉक्सिंस होता है को शरीर से बाहर कर देता है। उकाला चाय के इस्तेमाल से बडी-टॉक्सिंस बाहर हो जाते है और शरीर के अंगों को बेहतर काम करने की ताकत मिलती है। महाराष्ट्र की यह उकाला चाय स्वास्थ्य और स्वाद दोनों में आगे है।

और पढ़ें-

हिमालय की कड़ियां…भाग(1)

दुनिया में नंबर 1…भारत की हल्दी

गुड़ है अच्छे स्वास्थ्य का खजाना…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here